ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

तुर्किए की राजधानी अंकारा में ’26/11′ जैसा आतंकी हमला! 10 की मौत, कई को बनाया बंधक; फायरिंग जारी

तुर्किए की राजधानी अंकारा में एविएशन कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इसके बाद भी वहां मौजूद दो आतंकवादी लगातार हमला कर रहे हैं. आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है. इस हमले में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

मामले की प्रारंभिक जांच में इस हमले को आत्मघाती बम विस्फोट बताया जा रहा है. तुर्किए के इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. तुर्किए के इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुर्किए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया. दुर्भाग्यवश हमारे जवान शहीद हुए हैं और कई लोग घायल हैं.”

कई लोगों को बनाया बंधक

तुर्किए के अंकारा में TUSAS एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद हमलावरों ने कंपनी के अंदर घुसकर मुख्यालय में कई लोगों को बंधक बना लिया.

हमले के समय परिसर में मौजूद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, हालांकि तुर्किए अधिकारियों ने इसे स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला बताया है.

क्या है TUSAS?

TUSAS (तुर्किए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज) तुर्की की एक रक्षा और विमानन कंपनी है. ये हाइ-टेक के साथ देश के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान देती है. ये कंपनी तुर्किए के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN का उत्पादन किया है. TUSAS न केवल तुर्की की सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विमानन और रक्षा उत्पादों का निर्यात करती है. इसकी विशेषज्ञता में लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों, यूएवी (ड्रोन) और उपग्रहों का निर्माण शामिल हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.