परिवार के पीछे पड़ा सांप, 5 दिन में 5 लोगों को डसा; 3 की हुई मौत… दहशत में पूरा गांव
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक रहस्यमयी सांप को लेकर सदरपुर गांव में हड़कंप मचा हुआ है. रहस्यमयी सांप गांव वालों पर अंधेरा होने पर हमला करता है और फिर गायब हो जाता है. सांप के काटने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस घटना के बाद गांव के लोगों ने में डर है. सांप ने अब तक पांच लोगों को डसा है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
हापुड़ जिले का सदरपुर गांव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. लोगों ने बताया कि गांव में एक रहस्यमयी सांप आ गया है जो गांव वालों पर अंधेरा होने के बाद हमला करता है उसके बाद गायब हो जाता है. रहस्यमयी सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. गांव के लोग रात होने के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. रहस्यमयी सांप ने गांव में अब तक 5 लोगों को डसा है. वहीं 5 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है.
रहस्यमयी सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमों को लगाया गया है. सोमवार की रात को सांप ने प्रवेश नाम के व्यक्ति को डस लिया था और मंगलवार रात को सांप ने उनकी पत्नी ममता को काट लिया था. घर के अंदर महिला को सोते वक्त सांप ने डसा था. महिला को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे उसकी जान बच गई.
रात में घरों से नहीं निकल रहे लोग
सांप के डर से गांव वालों ने परिवार के लोगों को रिश्तेदारों के यहां भेज रहे हैं. साप के डर से गांव में रहने वाले लोगों ने अपने परिवार के लोगों को दूर रिश्तेदारी में भेजना शुरू कर दिया है. अभी तक सांप पकड़ा नहीं गया है, इसी वजह से लोगों को डर है कि कहीं वो परिवार के किसी अन्य सदस्य को काट न लें. सांप का डर गांव के लोगों में बना हुआ है. सांप के डर की वजह से लोग रात में अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. वन विभाग की टीम अभी तक सांप को पकड़ नहीं सकी है.
इस वजह से लोगों की हो रही मौत
वन विभाग और लोगों का मानना है कि ये सांप करैत सांप हो सकता है. करैत सांप रात के अंधेरे में निकलते हैं जो लोगों के घर में घुस जाते हैं. उसके बाद जमीन पर सोते हुए लोगों को काटते हैं, कुछ ही देर बाद लोगों की मौत हो जाती है. लोगों ने बताया कि ये सांप जहरीला होता है जिसकी वजह से समय पर इलाज न मिलने से मौत होना निश्चित हो जाता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.