UP: 7 बच्चों को घर में छोड़ा, खुद फरार हो गई मां; रोते-बिलखते थाने पहुंचे मासूम… खोजने की लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मां अपने 7 बच्चों को छोड़कर अचानक कहीं चली गई. महिला के 7 बच्चों में उसकी एक दुधमुही बच्ची है. बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. छोटे से बच्चे का मां से दूर रहना काफी मुश्किल है. महिला पर उसके देवर ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाली एक महिला ने उसको देह व्यापार के धंधे में उसे अपना हिस्सा बना लिया. महिला के देवर ने थाने में मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.
पूरा मामला गुरसहायगंज के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक शख्स की शादी करीब 15 साल पहले हुई. घरवालों के गुजर-बसर के लिए वो अक्सर घर से दूर ही रहता था. पत्नी घर पर ही रहती थी. पत्नी के साथ उसके 7 बच्चे थे, जिसमें एक दुग्धमुही बच्ची भी थी. घरवालों की मानें तो पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण वो कई बार पहले भी घर से भाग चुकी थी. इस बार वो फिर से ही दो दिन पहले ही अचानक से कहीं चली गई थी.
बच्चे मां के इंतजार में रो रहे हैं
मां को घर में न पाकर देखते हुए उसके छोटे-छोटे बच्चे रोने-बिलखने लगे. छोटी बच्ची लगातार रो रही थी. इसको देखकर आसपास के लोग मां की निर्दयता को देखकर काफी बुरा भला कह रहे थे. लोगों ने कहा कि आखिर कैसे कोई मां अपने इतने छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़कर कैसे जा सकती है? मामले में खोजबीन के बाद जब घरवालों को महिला नहीं मिली तब उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया.
उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की. महिला के देवर ने बताया कि गांव की रहने वाली एक महिला से इसका संपर्क था. वह गंदे कामों में लिप्त रहती थी. उसे यह अंदेशा है कि गलत कामों के कारोबार में उसकी भाभी को धकेल कर भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी.
थाने में केस दर्ज कराया गया
पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. गुरसहायगंज थाना के इंचार्ज आलोक दुबे से ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. रिपोर्ट के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. महिला को बरामद करने के लिए टीम लगा दी गई है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप सा मचा हुआ है. महिला के बच्चे लगातार घर के दरवाजे पर टकटकी लगाए अभी भी अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं. उनको उम्मीद है कि उनकी मां उनसे मिलने जरूर आएगी. ऐसी तस्वीर देखकर गांववालों की भी आंखें भी नम होने लगी हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.