सरकार बनने पर हुसैनाबाद बनेगा जिला, राम या कृष्ण के नाम पर होगा नामकरण… बोले हिमंत बिस्वा सरमा
विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड का सियासी पारा हाई है. राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा. चुनाव प्रचार जोरों पर है. आरोप-प्रत्यारोप, दावों और वादों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में असम के सीएम और बीजेपी झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सत्ता में आई तो हुसैनाबाद जिला बनेगा. साथ ही इस जिले का नाम बदलकर राम या कृष्ण के नाम पर किया जाएगा.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो हुसैनाबाद प्रखंड को जिला बनाया जाएगा. साथ ही इसका नामकरण भगवान राम या कृष्ण के नाम पर होगा. उन्होंने एक और बड़ा ऐलान किया. सरमा ने कहा कि सरकार बनने पर झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालना बीजेपी की प्राथमिकता होगी.
घुसपैठियों की वजह से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी
हिमंत बिस्वा सरमा ये बयान पलामू जिले में दिया है. वो जपला मैदान में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी कमलेश सिंह के लिए चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है. मगर, सरकार में बैठी झारखंड मुक्ति मोर्चा इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. इसकी वजह ये है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए उनका वोट बैंक हैं.
घुसपैठियों को निकालने के लिए एनआरसी लागू करेंगे
असम के सीएम ने कहा कि सरकार बनने पर घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालना बीजेपी की प्राथमिकता है. हम राज्य से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने के लिए एनआरसी लागू करेंगे. बता दें कि राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.