ब्रेकअप के बाद भी प्रेमी ने नहीं छोड़ा पीछा, फूड डिलीवरी ऐप से यूं नरक बना दी लड़की की जिंदगी
आज के समय में डेटा सबसे बड़ा हथियार है, जिसकी मदद आप किसी को भी कभी परेशान कर सकते हैं. यही कारण है कि लोग अपने से जुड़े निजी डेटा को जल्दी किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि ये डेटा गलत आदमियों के हाथ लग जाता है. जिसका इस्तेमाल वो अपने गलत कामों के लिए करता है. इसी से जुड़ा एक मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक लड़के ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का डेटा यूज करके उसकी जिंदगी को टॉक्सिक बना दिया.
एक महिला ने अपनी दोस्त की कहानी को लिंक्डइन पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरी दोस्त एक टॉक्सिक रिलेशन में फंस गई. उसके साथ ऐसा हो रहा है कि उसी का एक्स बॉयफ्रेंड ब्रेकअप के बाद उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. बेंगलुरु में काम करने वाली रूपल माधूप ने बिना नाम लिए, अपनी दोस्त की कहानी को शेयर करते हुए लिखा कि वो उसकी दोस्त को परेशान करने के लिए उसका बॉयफ्रेंड उसी के डेटा इस्तेमाल कर रहा है.
कैसे किया बॉयफ्रेंड ने स्टॉक?
रुपल ने लिखा कि इस वीकेंड मैंने सबसे दर्दनाक बंबल (डेटिंग ऐप) स्टोरी सुनी है. जिससे सुनने के बाद मैं काफी ज्यादा हैरान रह गई क्योंकि कोई बंदा इस किसी को परेशान करने के लिए इस लेवल पर गिर सकता है, ये मुझे नहीं पता था. वह आगे बताती है कि मेरी एक सहेली ने डेटिंग ऐप के जरिए एक फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले बंदे को डेट करना शुरू किया. जब तक उनके बीच ये रिश्ता चल रहा था तब तक सब सही था लेकिन ब्रेकअप के बाद वो शख्स स्टॉकर मोड पर चला गया है.
उसने मेरी दोस्त के अकाउंट को अपने सिस्टम में पिन (या फ्लैग) कर लिया. जिसकी मदद से उसे मेरे फ्रेंड की हर जानकारी आराम से मिलती रही. इसका फायदा उठाते हुए बंदे ने ऐप की मदद से उसके मोबाइल पर कई अजीबोगरीब कमेंट भेजने शुरू कर दिए. जिससे ये तो क्लियर हो गया कि वह उसे स्टॉक कर रहा है.
ये कमेंट्स कुछ इस प्रकार थे कि ‘आप चेन्नई में क्या कर रहे हैं?’ और ‘आप चॉकलेट ऑर्डर कर रहे हो, क्या आपके पीरियड्स चल रहे है?’, यह सारे मैसेज पढ़कर महिला काफी ज्यादा चिंतित हो गई. जिसके बाद हैरानी की बात तो ये थी कि वो उसी के डेटा का इस्तेमाल कर उसे परेशान करने में लगा हुआ है. ये कहानी जब इंटरनेट पर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.