महाराष्ट्र में आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव से पहले करोड़ों की रकम जब्त
महाराष्ट्र में आचार संहिता का लगातार उल्लंघन हो रहा है. चुनाव से पहले कई जगहों से करोड़ों की रकम जब्त की गई है. ताजा मामला हिंगोली का है. हिंगोली में एक करोड़ 40 लाख 35 हजार रुपए जब्त किए गए. हिंगोली जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की. हिंगोली बस डिपो के पास से दो गाड़ियों में रकम जब्त की गई. दोनों गाड़ियों में पीले रंग की थैली में भरकर रकम लाई गई थी.
रकम कलमनूरी इलाके से लाई गई थी. जांच में पता चला है कि ये रकम एक निजी बैंक से निकाली गई थी. रकम और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है कि रकम किसकी है, किसने लाई और कहां से लाई और इसका क्या इस्तेमाल होने वाला था?
पिछले 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त
आचार संहिता के बीच रकम जब्ती का यह कोई पहला मामला नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है. जब से चुनाव के तारीखों का ऐलान हुआ है तब से एजेंसियां पूरे महाराष्ट्र में 90.74 करोड़ रुपये का सामान जब्त कर चुकी हैं. सीविजिल ऐप के माध्यम से अब तक आचार संहिता उल्लंघन की 1100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं.
इनमें से 99 प्रतिशत का निपटारा कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने नागरिकों को आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना देने में मदद के लिए सीविजल ऐप लॉन्च किया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है. 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.