क्षत्रिय समाज वानी वाटीका में स्नेह मिलन समारोह में उमड़ी भीड़, उत्थान पर हुई चर्चा
सासाराम। होली के शुभ अवसर पर वानी वाटीका एवं रेस्टोरेंट एन एच दो लेरूआं बाल कंचनपुर में क्षत्रिय स्नेह मिलन समारोह एवं सहकारिता सम्राट एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय तपेश्वर सिंह के पूंयतिथि पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में अपना सभी लोगों ने परिचय दिया एवं समाज के उत्थान एवं एकता हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहां लोगों ने कहा कि क्षत्रिय समाज को पूर्व की भांति एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। जिसमें किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जरूरत हो तो उसकी सहायता समाज के द्वारा किया जाना चाहिए। मौजूदा परिवेश में सभी जातीय एवं धर्मो के लोग एक जुट होकर अपने मूल अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में क्षत्रिय समाज को भी एकजुट होने की जरूरत है ताकि क्षत्रिय समाज अपने अधिकारों के लिए लड़ सके। समारोह के संपन्न के बाद सभी क्षत्रिय भाई प्रीतिभोज में भी शामिल हुए। समारोह में पूर्व प्रमुख सासाराम के के सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रमिला सिंह, पवन सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, समाजसेवी जन्मेजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, शक्ति कुमार परमार, नवीन सिंह, अनिल सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, विवेक सिंह, विनय सिंह उप प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, मुखिया अशोक भारद्वाज, मुखिया वरूण सिंह, राजीव रंजन टूटूल, विमल कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पैक्स अध्यक्ष चुन चुन सिंह, पंकज सिंह, प्रवीन कुमार सिंह,भोला सिंह, परशुराम सिंह, भीष्म नारायण सिंह, बलिराम सिंह, समाजसेवी नवीन सिंह, विजय सिंह, मुखिया राहुल सिंह, बलवंत सिंह, मंटू सिंह, राकेश सिंह,सुमीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू, प्रेमतोष कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह, चन्दन सिंह, गुड्डू सिंह, रोहित सिंह चौहान, डॉ संदीप कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष कुमार सिंह, बंटी सिंह, बिट्टू सिंह,सुधीर सिंह अरूण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।