कहीं गलती से तो आप नहीं फैला रहे प्लेन में बम की अफवाह? सोशल मीडिया पर फेक मैसेज भेजने से ऐसे बचें
सोशल मीडिया ने हमें दुनिया से जोड़ने का काम किया है, लेकिन इसके साथ ही, यह झूठी खबरों और अफवाहों के फैलने का बड़ा जरिया बन गया है. एक्स पर एक पोस्ट या एक फेसबुक पोस्ट या एक एक फेक वॉट्सऐप मैसेज, हजारों लोगों की जिंदगियों पर असर डाल सकता है. खासकर, प्लेन में बम होने की अफवाह फैलाना एक बेहद गंभीर हो सकता है. इस तरह की झूठी जानकारी फैलाने से न केवल फ्लाइट्स कैंसिल हो जाती हैं, बल्कि हजारों लोगों की जान को भी खतरा होता है.
प्लेन में बम की अफवाह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ता है और लोगों में दहशत का माहौल पैदा होता है. अक्सर हम बिना सोचे-समझे किसी भी खबर को फॉरवर्ड कर देते हैं, जिससे कई बार गंभीर नतीजे सामने आ सकते हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना गैरकानूनी है. हवाई जहाज में बम की अफवाह तो और भी ज्यादा भारी पड़ सकती है.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचने का तरीका
प्लेन में बम की अफवाह फैलाना एक अपराध है. ऐसा करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. अक्सर लोग जाने-अनजाने में फेक मैसेज फॉरवर्ड कर देते हैं. वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया पर फेक मैसेज या अफवाह फैलान से बचना है, तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं.
- किसी भी खबर को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी असलियत जांच लें. किसी भी खबर को फॉरवर्ड करने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह सही है या नहीं. आप कई भरोसेमंद तरीकों खबरों को वेरिफाई कर सकते हैं.
- अनजान या गैर-भरोसेमंद सोर्स से आने वाली खबरों पर तुरंत विश्वास न करें. सोशल मीडिया पर हमेशा ऑथेंटिक सोर्स पर ही भरोसा करें.
- फेक न्यूज पहचानने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं. कई ऑनलाइन टूल और वेबसाइट्स फेक न्यूज को एक्सपोज करती हैं. आप वहां से फेक न्यूज की पहचान कर सकते हैं.
- मेनस्ट्रीम मीडिया न्यूज चैनल या सरकारी प्लेटफॉर्म से आने वाली जानकारी पर ही विश्वास करें. बिना वेरिफाइड अकाउंट्स से आने वाली खबरों पर भरोसा करने से बचें.
अगर आपको कोई फेक न्यूज मिलती है तो उसे आगे फॉरवर्ड न करें. इसके बजाय आप उस व्यक्ति को समझा सकते हैं कि यह खबर गलत है. सोशल मीडिया पर हमेशा सचेत रहें और किसी भी फेक न्यूज या झूठी जानकारी के झांसे में न आएं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.