बिहार: आज RJD में शामिल होंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, गोलीबारी के मामले में जा चुके हैं जेल
बिहार के सिवान के पूर्व सांसद बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आज आरजेडी का दामन थामने वाले हैं. वह आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. रविवार को वह RJD की सदस्यता लेंगे, जिसके लिए राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तेजस्वी यादव ने बुलाई है.
ओसामा शहाब के लंबे समय सेराजनीति में एंट्री की कवायद चल रही है. अब फाइनली वह RJD में शामिल होने जा रहे हैं. ओसामा अक्सर विवादों में रहते हैं. यही नहीं वह इन विवादों के चलते एक बार जेल भी जा चुके हैं. उन्हें मोतिहारी में गोलीबारी के एक मामले में जेल हुई थी. ओसामा का परिवार पहले से ही राजनीति में सक्रिय रहा है. उनके पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान से RJD के ही सांसद रहे और उनकी मां RJD के टिकट पर सिवान लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.
पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात
साल 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान RJD ने ओसामा की मां हिना शहाब को सिवान से लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन हिना ने यह ऑफर ठुकरा दिया था और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. अब ओसामा RJD में शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ओसामा के सदस्यता के वक्त उनकी मां भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगी. इससे पहले हाल ही में ओसामा ने तेजस्वी यादव और सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अभी से दांव खेलने शुरू कर दिए हैं. अब ओसामा के RJD में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि RJD उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. क्योंकि उनकी मां और पिता दोनों ही आरजेडी से जुड़े रहे हैं. हालांकि मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के 2024 के लोकसभा चुनाव में बगावत कर दी थी लेकिन राजनीति कब क्या मोड़ ले ले, यह कोई नहीं जानता.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.