ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

क्या सच में हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने शादी करने के लिए अपना लिया था इस्लाम धर्म ? जब एक्टर ने बताई सच्चाई

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को कपल के तौर पर बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, इनकीलव स्टोरी की चर्चा हर जगह होती है. साल 1980 में दोनों स्टार्स ने शादी रचा ली, हालांकि उस वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, दोनों के साथ में चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजया हैं. धर्मेंद्र ने बिना पहली शादी तोड़े हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, जिसके बाद ये कहा जाने लगा था कि दोनों ने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया है.

हेमा मालिनी की जिंदगी पर राम कमल मुखर्जी ने एक किताब लिखी है, जिसका टाइल ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ है. इस किताब में बताया गया है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत हुई थी. इस किताब में ये भी बताया गया है कि दोनों की शादी के बाद ये अफवाह फैली थी कि दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाया है और बताया गया कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपना नाम बदलकर दिलावर और आयशा बी रखकर निकाह किया है.

2004 वापस उठा था मामला

हालांकि, उनकी शादी के कुछ वक्त बाद इन अफवाहों पर थोड़ा ब्रेक लग गया था. लेकिन वापस साल 2004 में ये अफवाह दोबारा उस वक्त उठी जब धर्मेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. उस वक्त ये मुद्दा उठा था कि धर्मेंद्र ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी की अनाउंसमेंट के दौरान केवल अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर की ही नाम लिया था, इसमें कहीं भी हेमा मालिनी का नाम नहीं था. इस पर एक्ट्रेस का कहना था कि ये हमारा पर्सनल मामला है, जिसे हम आपस में सुलझा लेंगे.

धर्मेंद्र ने कर दिया था खुलासा

उस वक्त हेमा मालिनी पर भी आरोप लगाया जा रहा था कि उन्होंने अपने नाम और अपनी जाति के बारे में गलत जानकारी दी है. ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में धर्मेंद्र ने धर्म बदलने के मुद्दे पर बात की. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपना धर्म नहीं बदला, उन्होंने कहा, “मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं जो कि अपनी पसंद के लिए खुद का धर्म बदल दूंगा, ये सभी आरोप गलत लगाए जा रहे हैं.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.