ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

दीपावली पर बाजारों के आसपास वाहनों के आवागमन की बदली व्यवस्था, पार्किंग के भी अलग इंतजाम

भोपाल। दीपावली पर्व पर शहर के जुमेराती, चौक बाजार, न्यू-मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बैरागढ़ आदि प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने से सड़कों एवं पार्किंग स्थलों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार से एक नवंबर तक के लिए कुछ मार्ग परिवर्तित करने के साथ ही पार्किंग के लिए कुछ स्थान तय किए हैं। पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।

पुराने शहर के बाजार

दीपावली त्योहार के दौरान आंतरिक बाजार क्षेत्र (जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में भोपाल शहर के अलावा अन्य आसपास के शहरों व देहात से भी आम नागरिक खरीदी करने आ रहे हैं। दीपावली की खरीदारी के चलते भीड़ होने की स्थिति में पुराना शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था एवं परिवर्तित मार्ग व्यवस्था आवश्यकतानुसार इस तरह रहेगी।

  • बाजार क्षेत्र में यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर कोई भी लोडिंग वाहन/आटो/चार-पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र (जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
  • करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कालोनी, शाहजहांनाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। भोपाल टाकीज चौराहे से बाल विहार ग्राउंड में पार्क किये जा सकेंगे।
  • भारत टाकीज की ओर से बाजार में आने वाले सभी दो-पहिया वाहन सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क किये जा सकेंगे।
  • संगम टाकीज की ओर से सब्जी मंडी होकर बाजार आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन सब्जी मंडी रिक्त प्रांगण में पार्क किये जा सकेंगे।
  • लखेरापुरा, रंजन पेन कार्नर, इतवारा, मारवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा से किसी भी प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया वाहन चौक बाजार की ओर नहीं जा सकेंगे ।
  • ये वाहन सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेबल पार्किंग एवं सदर मंजिल के पास पार्क किए जा सकेंगे।
  • चौक बाजार में भीड़ होने की स्थिति में दो-पहिया वाहन के मार्ग भी परिवर्तित किये जावेंगे। ये वाहन सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेबल पार्किंग एवं सदर मंजिल के पास पार्क कर सकेंगे।

10 नम्बर मार्केट

रविवार से एक नवंबर तक आवश्यकतानुसार आमजन की सुविधा हेतु 10 नम्बर मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग को वन-वे किया जाएगा। इसमें वाहन वंदे मातरम् चौराहा से 10 नम्बर मार्केट की ओर प्रवेश कर 10 नम्बर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार साढ़े 10 नंबर से वंदे मातरम चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

न्यू मार्केट

न्यू मार्केट में टीटी नगर थाना चौराहे के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पर्याप्त पार्किंग स्थान है। जहां न्यू मार्केट आने वाले लोग अपने वाहन पार्क करेंगे । यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर रंगमहल चौराहे से थाना चौराहे की ओर एवं टीटी क्रास तिराहे से थाना चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा।

एमपी नगर बाजार

एमपी नगर जोन-एक में स्थित मल्टी लेवल पार्किंग एवं अन्य पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।

बैरागढ़

चंचल चौराहा के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.