वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने बताया दर्द तो रो पड़ीं इंस्पेक्टर, आंसू पोछते हुए दिखीं; भावुक कर देगा Video
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में “लेडी सिंघम” के नाम से मशहूर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर भावुक होती हुई नजर आ रही है. यह वहीं लेडी सिंघम जो मेडिकल और दवा कंपनियों में खामियां मिलने पर कठोर कार्रवाई करती है, लेकिन आज इनकी संवेदनशीलता ने लोगों का दिल जीत लिया है. इंस्पेक्टर दिवाली से पहले वृद्ध लोगों से मिलने के लिए वृद्धाश्रम पहुंची.
हरिद्वार में ड्रग्स इंस्पेक्टर के रूप में तैनात अनिता भारती एक बेहद जांबाज सिपाही है. अपने कामों को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रहती है. एक तरफ जहां वह गलत लोगों के लिए किसी काल से कम नहीं है. वहीं दूसरी ओर अच्छे लोगों के लिए वह बेहद सहज और सरल है. ऐसी ही सरलता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों से मिलने के दौरान भावुक नजर आ रही है.
बुजुर्गों से मिलते समय भावुक हुई इंस्पेक्टर अनिता
“लेडी सिंघम” के नाम से मशहूर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती बहादराबाद के वृद्धाश्रम पहुंची थी. यहां वह बुजुर्गों से मिलने के लिए पहुंची थी. आश्रम में बुजुर्गों का दुख-दर्द सुनकर भावुक हो गई और फिर वह अपने आंसू नहीं रोक पाई. इंस्पेक्टर को रोता देख आश्रम में मौजूद वृद्ध महिलाएं भी रोने लगी. इसी दौरान किसी ने इंस्पेक्टर अनिता की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हुई वीडियो
वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर का मानवीय चेहरा देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि एक अधिकारी में इसी तरह का संतुलन होना चाहिए. अधिकारियों को अपराधियों के प्रति सख्त और मजूबर लोगों के प्रति नरम होना चाहिए. यह कोई पहली घटना नहीं है, जब इंस्पेक्टर अनिता चर्चाओं में है. इससे पहले भी वह अपने कामों को लेकर काफी चर्चाओं में रह चुकी है.
वायरल हुई वीडियो
वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर का मानवीय चेहरा देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि एक अधिकारी में इसी तरह का संतुलन होना चाहिए. अधिकारियों को अपराधियों के प्रति सख्त और मजूबर लोगों के प्रति नरम होना चाहिए. यह कोई पहली घटना नहीं है, जब इंस्पेक्टर अनिता चर्चाओं में है. इससे पहले भी वह अपने कामों को लेकर काफी चर्चाओं में रह चुकी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.