ब्रेकिंग
मणिपुर में NPP के समर्थन वापसी से बीरेन सरकार पर संकट! क्या है विधानसभा में नंबर गेम? नाम अर्जुन, 8 साल से हर लड़ाई जीता… सोनपुर मेले में पहुंचा यह पहाड़ी भेड़ केरल: एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता… कार ड्राइवर पर लगा ढाई लाख का जुर्माना, लाइसेंस भी रद्द बिहार: सोनपुर मेला में आया सबसे ऊंचा घोड़ा, कितनी है इसकी हाइट? लखनऊ: गामा रेडिएशन से सुरक्षित रहेगा अनाज और फल, कृषि मंत्री बोले- यह प्लांट गौरव की बात मथुरा: 24 घंटे में दो गोलीकांड, एक हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस रेस्टोरेंट में खाना खाया फिर नहीं दिए पैसे, मांगने पर लड़के बुलाए और मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा छत्तीसगढ़: स्कूलों के पास तंबाकू बेचने वालों की खैर नहीं, सरकार को हाईकोर्ट से मिला नोटिस महाराष्ट्र: स्वागत माला में लगी थी आतिशबाजी, पहनते ही निकली चिंगारी, जल गए नेताजी के बाल झारखंड: सोरेन रचेंगे इतिहास या कायम रहेगी परंपरा? दूसरे चरण में कांग्रेस का प्रदर्शन करेगा तय

किसानों की जमीन को बताया था वक्फ की संपत्ति, अब कर्नाटक सरकार का यू टर्न, नोटिस लिए जाएंगे वापस

कर्नाटक में वक्फ भूमि को लेकर किसानों को जारी किए गए नोटिस वापस लिए जाएंगे. कर्नाटक के कानून मंत्री ने सोमवार को कहा कि किसानों को जारी नोटिस वापस लिए जाएंगे और उपायुक्त को इस गलती की जांच के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि को वक्फ की संपत्ति में बदलने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. अगर कोई गलती हुई है तो उसे दूर किया जाएगा.

कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘जो गलती हुई है, उसे ध्यान में रखते हुए जारी किए गए नोटिस वापस लिए जाएंगे. इसकी जांच की जानी चाहिए कि गलती क्यों हुई और उसके बाद कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि राजपत्रित अधिसूचना में ‘त्रुटि’ के कारण ऐसा हुआ.

जमीन जिसकी है, उसकी ही रहेगी- एचके पाटिल

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में किसानों की भूमि को वक्फ की संपत्ति के तौर पर चिह्नित करने के आरोप सामने आने के बाद बवाल मच गया था. इस पर विपक्ष की ओर से कर्नाटक सरकार के खिलाफ किसानों की जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाया गया. वहीं, अब कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने जिला के डीएम इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि जारी किए गए नोटिस वापस लेने के लिए कार्रवाई शुरू करने में कुछ दिन लगेंगे.

उन्होंने कहा, ‘यह मामला संवेदनशील है, मैं संक्षेप में यही कह सकता हूं कि आरोप यह है कि किसानों की जमीन को वक्फ संपत्ति में बदला जा रहा है, सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है. अगर किसी ने ऐसी गलती की है तो उसे सुधारा जाएगा और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि जमीन जिसकी है, उसकी ही रहेगी. कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि निहित स्वार्थी तत्व विजयपुरा में वक्फ की जमीन को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं.

‘राजपत्रित अधिसूचना में ‘त्रुटि’ के कारण ऐसा हुआ’

एमबी पाटिल ने कहा कि राजस्व और वक्फ बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक हुई है. वक्फ संपत्तियों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. वहीं, बेंगलुरू दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को विजयपुरा के किसानों से मुलाकात की. सूर्या ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की संपत्तियों को वक्फ संपत्ति के रूप में चिह्नित किया गया है.

उद्योग मंत्री और विजयपुरा जिले के प्रभारी एमबी पाटिल ने टिकोटा तालुक के होनवाड़ा में 1,200 एकड़ को वक्फ संपत्ति के रूप में चिह्नित किए जाने को लेकर ‘भ्रम’ दूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राजपत्रित अधिसूचना में ‘त्रुटि’ के कारण ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि 1,200 एकड़ में से केवल 11 एकड़ ही वक्फ संपत्ति है. उन्होंने यह भी कहा कि मुद्दों को हल करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.