ब्रेकिंग
शिक्षक की करतूत पर उमंग सिंघार ने किया कटाक्ष, सरकार पर उठाए सवाल छतरपुर में 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,पैर में लगी गोली इंदौर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, 63 मकानों के अवैध हिस्से तोड़े गुना में AIDSO और ABVP छात्र संगठनों में जमकर मारपीट, कई घायल दिनारा थाने में बवाल: भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जल्द निकाले हल: RSS राहुल गांधी ने तिजोरी से निकाली ये चीजें, बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का बताया मतलब दिल्ली में घुटन! हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं ये 16 शहर, संजीवनी से कम नहीं आबोहवा 17 घंटे और 7.7 करोड़ व्यूज… ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने उठाया ऐसा तूफान, अब 1000 करोड़ तो पक्के समझो! 635 विकेट…टीम इंडिया की वो कमजोरी जो ऑस्ट्रेलिया में उसे नहीं जीतने देगी! डराने वाला है सच

केरल टेंपल फेस्टिवल में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के दौरान 150 लोग जख्मी, 8 की हालत गंभीर

केरल के कासरगोड़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां केरल टेंपल फेस्टिवल के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया. इस कारण वहां भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ.

दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया. चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास एक स्टोर में पटाखे रखे थे. उसमें अचानक से आग लग गई, जिस कारण यह हादसा हुआ. कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बचाव कार्य जारी है.

क्या बताया पुलिस ने?

पुलिस ने बताया- अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे अचानक से स्टोरेज में बड़ा धमाका हुआ. वहां एक के बाद एक सभी पटाखे जलने लगे. आलम यह हुआ कि स्टोरेज में भीषण आग लग गई. उस वक्त वहां भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी. भीड़ में ही लोग इस आग का वीडियो बनाने लगे. आग इतनी भीषण थी कि पलभर में 150 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए. सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 8 की हालत गंभीर बनी हुई है.

तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तमाम बड़े अधिकारी मौके का जायजा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि घायलों की हर संभव मदद की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.