ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

बिहार: पटना में निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग में बड़ा हादसा, लोको पिकअप मशीन मजदूरों पर चढ़ी, 3 की मौत

बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग में बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो सुरंग में लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल हो गई और मजदूरों पर चढ़ गई. इस हादसे में एक लोको पाइलट और दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, बचाव दल ने 6 मजदूरों का रेस्क्यू किया है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये हादसा सोमवार रात को हुआ. अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बनाने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी दौरान सुरंग में लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल हो गई. फिर काम कर रहे मजदूरों को रौंदते हुए लोको पिकअप मशीन आगे बढ़ गई. इस हादसे में 9 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा राजधानी के एनआइटी मोड़ के पास हुआ.

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि टनल में मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी आने या ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ. मजदूरों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम मनोज, विजय और रामबाबू हैं. ये तीनों ओडिशा के रहने वाले थे. इनमें से एक लोको पाइलट है और दो मजदूर हैं. पटना के एसएसपी ने दो मौतों की पुष्टि हैं. वहीं, इस हादसे में छह लोग घायल हैं. वहीं, पटना मेट्रो से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ये हादसा कैसे हुआ, सुरंग के अंदर जाने के बाद ही पता चलेगा. हादसे के जांच के आदेश दिए गए हैं. मृतक के परिवार को सूचना भेज दी गई है. फिलहाल काम रोक दिया गया है.

लोको ऑपरेटर बोला- इंजन की खराबी की जानकारी दी गई थी

लोको ऑपरेटर कुंदन कुमार इस हादसे के दौरान टनल में ही मौजूद थे. कुंदन के अनुसार दिन में ही कंपनी के अधिकारियों को इंजन की खराबी और ब्रेक में गड़बड़ी की जानकारी दी गई थी. ग्रुप में मैसेज भी डाल दिया गया था. बावजूद इसके लोको पिकअप मशीनचालू रखने और काम जारी रखने का निर्देश दिया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.