ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

महाराष्ट्र चुनाव में ब्लैक मनी की एंट्री, गुजरात बॉर्डर पर फिर मिले 4.25 करोड़ कैश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही ब्लैक मनी का मिलना जारी है. महाराष्ट्र गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने फिर 4 करोड़ 25 लाख कॅश बरामद किया है. चुनाव के मद्देनजर पालघर जिले में गुजरात दादरा नगर हवेली और दमन की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है. इसी नाकाबंदी में करोड़ों की नकदी जब्त की गई है. तलासरी पुलिस ने इन्हें जब्त किया है.

मामले की जांच की जा रही है कि कैश किसने और क्यों भेजा? पुलिस सूत्रों के मुताबिक अवैध रूप से चुनाव में इस्तेमाल के लिए ये नगदी भेजी जा रही थी.

राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है. इसलिए पुलिस महाराष्ट्र की सड़कों और गलियों पर कड़ी नजर रख रही है. आचार संहिता के दौरान अवैध धन रखने वालों पर चुनाव आयोग की टीम, पुलिस और आयकर विभाग की नजर है.

22 अक्टूबर को पुलिस ने जब्त किए थे 5 करोड़ कैश

इससे पहले 22 अक्टूबर को पुणे के खेड़-शिवपुर इलाके में एक कार से करीब 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी. बता दें कि राजगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि पुणे सातारा रोड पर एक वाहन से नकदी ले जायी जा रही है. इसी के तहत राजगढ़ पुलिस ने खेड़-शिवपुर टोल बूथ पर जाल बिछाया. शाम करीब 6 बजे एक संदिग्ध गाड़ी टोल बूथ पर आई. गाड़ी की जांच की गई. पुलिस को इसमें नकदी मिली. इस दौरान पुलिस ने संबंधित वाहन से नकदी जब्त कर ली. साथ ही इस गाड़ी में सवार चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

24 अक्टूबर को मिले थे 25 लाख कैश

इसी तरह से 24 अक्टूबर को लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता चल रपुणे और पिंपरी चिंचवड़ में अवैध धन ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पिंपरी चिंचवड़ में 25 लाख कैश जब्त किए गए थे. इससे पहले पुणे शहर के शनिवारवाड के पास 3 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए गए थे.

चुनाव आयोग के कर्मचारी और पुलिस की टीमें पिंपेर चिंचवड़ में गश्त कर रही थीं. यह रकम वाकड सीमा में एक वाहन की जांच के दौरान मिली थी. जब इस बारे में पूछा गया तो संबंधित कोई जवाब नहीं दे सके. लोकसभा चुनाव के दौरान यह रकम पकड़ी गई और टीम ने इसे जब्त कर लिया. चुनाव आयोग ने जानकारी दी थी कि जिस संबंधित व्यक्ति से रकम जब्त की गई है, वह स्थानीय है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.