ब्रेकिंग
शिक्षक की करतूत पर उमंग सिंघार ने किया कटाक्ष, सरकार पर उठाए सवाल छतरपुर में 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,पैर में लगी गोली इंदौर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, 63 मकानों के अवैध हिस्से तोड़े गुना में AIDSO और ABVP छात्र संगठनों में जमकर मारपीट, कई घायल दिनारा थाने में बवाल: भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जल्द निकाले हल: RSS राहुल गांधी ने तिजोरी से निकाली ये चीजें, बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का बताया मतलब दिल्ली में घुटन! हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं ये 16 शहर, संजीवनी से कम नहीं आबोहवा 17 घंटे और 7.7 करोड़ व्यूज… ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने उठाया ऐसा तूफान, अब 1000 करोड़ तो पक्के समझो! 635 विकेट…टीम इंडिया की वो कमजोरी जो ऑस्ट्रेलिया में उसे नहीं जीतने देगी! डराने वाला है सच

कांग्रेस को लोकतंत्र में आस्था नहीं, कम नहीं हो रहा विपक्ष के मन का अंधकार: बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, हम सबके जीवन की पहली दिवाली है, जब भगवान राम अपने घर में स्थापित हो चुके हैं. कुछ लोगों के मन का अंधकार कम नहीं हो रहा है. ऐसे लोग संवैधानिक संस्थान पर सवाल उठा रहे हैं. हारने के बाद भी विरोधी दलों के मन का अंधकार कम नहीं हो रहा है. मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि इस दीपोत्सव पर आप अंधकार फैलाने वालों से सावधान रहें. कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरीके से बेनकाब हो चुकी है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस को लोकतंत्र की किसी भी व्यवस्था में आस्था नहीं है. भारत की व्यवस्थाओं को कमजोर करने के लिए ये लोग किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. दीपावली के पावन अवसर पर भी विपक्ष के अंदर का अहंकार दूर होता हुआ नहीं दिख रहा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाया था, उसे चुनाव आयोग ने सिरे से नकार दिया है और 108 पेज का जवाब दिया है. इनके आरोप संदेहास्पद लगते हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ऐसे विचारों से देश की जनता को सजग रहने की आवश्यकता है. ऐसे ही एसबीआई और एलआईसी के बर्बाद होने की बात कही गई थी. चुनाव आयोग के जवाब के बाद कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस लोकतंत्र और हर संस्थान पर सवाल खड़े करती है. उनके नेता विदेश जाकर लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़े करते हैं.

आप चुनाव जीत जाएं तो ईवीएम सही

कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि कोर्ट आपके खिलाफ कोई फैसला दे दे तो कोर्ट गलत. आप चुनाव जीत जाएं तो ईवीएम सही. आप चुनाव हार जाएं तो ईवीएम गलत. इन लोगों के विचार के कारण लोकतंत्र खतरे में है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.