ब्रेकिंग
विचाराधीन कैदियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी समेत कई राज्यों को लगाई फटकार What is FDTL: पायलट ने बीच सफर में किया प्लेन उड़ाने से इनकार, जानिए क्या हैं नियम महाराष्ट्र जीतने को लेकर इतनी कॉन्फिडेंट क्यों है बीजेपी? जानें इसके पीछे की असल वजह 2027 तक हर घर नल कनेक्शन… कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को... दिल्ली-NCR में ‘श्मशान घाट’ में सबसे शुद्ध हवा, जलती चिताओं के बीच कितना है AQI? देश को जल्द मिलेगी पहली नाइट सफारी… सीएम योगी ने बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा ‘कटिया’ फंसा कर न करना शादी, अंधेरे में ही दूल्हा-दुल्हन को डालनी होगी वरमाला; बिजली विभाग का आदेश! भागने में भलाई! DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी जूना अखाड़े की साध्वी, पीछे के दरवाजे भागे साहब 3 FIR, ₹9 लाख बरामद और राहुल गांधी का सवाल… कैश कांड में घिरे तावड़े ने सफाई में क्या कहा? शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश

तिरुमाला मंदिर में काम करने वाले सभी हिंदू हों- TTD बोर्ड के नए चेयरमैन

विश्व प्रसिद्ध प्रसादम (लड्डू) में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के विवाद के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने गुरुवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुमाला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू समाज के होने चाहिए. साथ ही यहां पर काम करने वाले गैर हिंदुओं को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार के साथ बात करेंगे.

हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए बीआर नायडू ने यह भी कहा कि वह आंध्र प्रदेश सरकार से इस संबंध में बात करेंगे कि दूसरे धर्मों के कर्मचारियों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए, क्या उन्हें अन्य सरकारी विभागों में भेजा जाना चाहिए या फिर उन्हें वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme, VRS) दी जानी चाहिए. तिरुमाला में हिंदुओं के काम करने को लेकर उन्होंने कहा, “तिरुमाला में काम करने वाला हर व्यक्ति हिंदू होना चाहिए. मेरी यही पहली कोशिश होगी कि इस दिशा में काम किया जाए. इसमें कई मुद्दे हैं. हमें इस पर ध्यान करना होगा.”

मंदिर की पवित्रता की रक्षा होः नायडू

टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति पर भगवान वेंकटेश्वर के भक्त नायडू ने कहा कि वह टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को अपना सौभाग्य मानते हैं. उन्होंने बोर्ड के प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य की एनडीए सरकार के अन्य नेताओं को भी धन्यवाद दिया.

हालांकि बीआर नायडू, ने यह आरोप भी लगाया कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान तिरुमाला में ढेरों अनियमितताएं बरती गईं. उन्होंने कहा, “मंदिर की पवित्रता की रक्षा की जानी चाहिए. मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करूंगा.”

टीवी चैनल चलाते हैं नायडू

बीआर नायडू मीडिया से जुड़ी एक अहम शख्सियत हैं जो एक हिंदू भक्ति चैनल सहित तेलुगू टीवी चैनल भी चलाते हैं. प्रसाद विवाद के सामने आने के कुछ दिन बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने 2 दिन पहले बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के लिए 24 सदस्यों के साथ एक नए बोर्ड की स्थापना की. यह बोर्ड तिरुमाला तिरुपति में विश्व प्रसिद्ध बालाजी मंदिर का प्रशासन करता है.

नायडू सरकार ने नवगठित टीटीडी बोर्ड का अध्यक्ष बीआर नायडू को बनाया है, जबकि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की सह-संस्थापक और एमडी सुचित्रा एला इसके 24 सदस्यों में शामिल की गई हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.