ब्रेकिंग
मणिपुर में NPP के समर्थन वापसी से बीरेन सरकार पर संकट! क्या है विधानसभा में नंबर गेम? नाम अर्जुन, 8 साल से हर लड़ाई जीता… सोनपुर मेले में पहुंचा यह पहाड़ी भेड़ केरल: एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता… कार ड्राइवर पर लगा ढाई लाख का जुर्माना, लाइसेंस भी रद्द बिहार: सोनपुर मेला में आया सबसे ऊंचा घोड़ा, कितनी है इसकी हाइट? लखनऊ: गामा रेडिएशन से सुरक्षित रहेगा अनाज और फल, कृषि मंत्री बोले- यह प्लांट गौरव की बात मथुरा: 24 घंटे में दो गोलीकांड, एक हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस रेस्टोरेंट में खाना खाया फिर नहीं दिए पैसे, मांगने पर लड़के बुलाए और मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा छत्तीसगढ़: स्कूलों के पास तंबाकू बेचने वालों की खैर नहीं, सरकार को हाईकोर्ट से मिला नोटिस महाराष्ट्र: स्वागत माला में लगी थी आतिशबाजी, पहनते ही निकली चिंगारी, जल गए नेताजी के बाल झारखंड: सोरेन रचेंगे इतिहास या कायम रहेगी परंपरा? दूसरे चरण में कांग्रेस का प्रदर्शन करेगा तय

दीवाली के दिन पिता-दो बेटों की हत्‍या… गंभीर तीसरा बेटा जिला अस्पताल रेफर, घर पर बुलडोजर चलवाने व फांसी देने की मांग को लेकर हाईवे पर जाम

गोरखपुर डिंडौरी। डिंडौरी के माधोपुर के हनुमान मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद पर हुई हत्या से नाराज लालपुर के ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों की मांग हैं कि प्रशासन उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाएं। इन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को फांसी दी जाए।

अधिकारी-कर्मचारियों ने आमजन को समझाने का प्रयास किया

जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों ने आमजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, तहसीलदार वट्टे सिंह,नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल,गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल मौजूद रहे।

लोगों ने परिवर्तित मार्ग से चलकर आना जाना करते रहे

जाम के दरमियान दर्जनों छोटे, बड़े वाहन सहित दोपहिया चालकों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इंतजार करना पड़ा। आवश्यक कार्य से यात्रा करने वाले लोगों ने परिवर्तित मार्ग से चलकर आना जाना करते रहे।

गंभीर रूप से घायल तीसरा बेटा जिला अस्पताल रेफर

गौरतलब है कि मृतको में धर्म सिंह मरावी 65 वर्ष, शिवराज मरावी पिता धर्म सिंह 40 वर्ष, रघुराज पिता धर्म सिंह 28 वर्ष का नाम शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज पिता धर्म सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

तीसरा बेटा रामराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर

डिंडौरी में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद के चलते खेत में धान कटाई कर रहे पिता सहित दो बेटों की विरोधियों द्वारा मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। विवाद में 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी , 40 वर्षीय शिवराज मरावी, 28 वर्षीय रघुराज की हत्या हुई है। गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा गया

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल परनिरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा है।

कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया

गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं। आगे की जांच व विवेचना तथा आरोपियों की धरपकड़ के पुलिस महकमा लग गया है।

स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया, पुलिस बल मौजूद

दीपावली त्यौहार के मौके पर स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है, जबकि इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाड़ासरई थाना की पुलिस बल गांव में मौजूद है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.