LAC पहुंचे किरन रिजिजू, चीनी जवानों से हालचाल पूछा… बार्डर पर भारत की तैयारी से गदगद
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू अपने गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश में तीन दिन यात्रा पर थे, जहां पर उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. अरुणाचल के तवांग में वह सेना के जवानों के साथ इस उत्सव में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री तवांग के अलावा बुमला समेत कई अन्य जगहों पर भी दिवाली के समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सैन्य बलों के समर्पण और साहस की सराहना की.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, हमारे जवानों के साथ दीपावली मनाकर गर्व महसूस कर रहा हूं. उनके समर्पण और साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने “रन फॉर यूनिटी” में भाग लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल और मेजर बॉब खाथिंग की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस यात्रा के दौरान वह चीन बार्डर पर भी गए और वहां के सैनिकों से बातचीत की. रिजिजू ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी जायजा लिया.
चीन बार्डर का दौरा
केंद्रीय मंत्री ने चीन बार्डर का दौरा किया और वहां मौजूद चीनी सैनिकों से बातचीत की. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री चीनी सैनिकों से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या आपको मौसम की वजह से कोई दिक्कत तो नहीं होती? इस पर चीनी सैनिक ने जवाब दिया कि नहीं, कोई दिक्कत नहीं होती.
बार्डर पर विकास पर गर्व
केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में चीन बार्डर पर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की तारीफ की. उन्होंने लिखा, चीनी सैनिकों से बात करके और बुनियादी ढांचे को देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि अब हर भारतीय को बार्डर पर किए गए काम को देखकर गर्व महसूस करेगा.
भारत और चीन बार्डर पर हालात अब सामान्य हो रहे हैं. दोनों देशों के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. दोनों देशों के बीच सहमति के अनुसार डिसएंगेजमेंट के बाद यह पेट्रोलिंग शुरू हुई है. 2020 के गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव के बाद अब हालात सामान्य होने की उम्मीद है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.