ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1 भारतीय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इसके पहले दिन के अंतिम सेशन में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में आ गई थी. भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 4 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन के स्कोर पर की थी. ऋषभ पंत ने हमेशा की तरह अपने ही अंदाज में एक बार फिर से धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. इस तूफानी पारी से उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया की वापसी कराई बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला.

पंत बने इस मामले में बने नंबर वन

ऋषभ पंत ने दूसरे दिन क्रीज पर आते के साथ ही बाउंड्री लगानी शुरू कर दी थी. उन्होंने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और ताबड़तोड़ बैटिंग से न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया. पंत ने दूसरे दिन के पहले घंटे में ही महज 36 गेंद में 138 की स्ट्राइक रेट से 50 रन ठोक दिए. इसके साथ ही वो टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम था, जिन्होंने पुणे टेस्ट में 41 गेंद में अर्धशतक जमाकर ये उपलब्धी हासिल की थी. पंत ने 59 गेंद में 60 रन की खेली और ईश सोढ़ी का शिकार हो गए. बता दें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में भी पंत नंबर वन भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद में फिफ्टी बनाई थी.

धोनी को भी छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने सिर्फ यशस्वी जायसवाल के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. पंत टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के पास था, जिन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट पर 4 टेस्ट फिफ्टी लगाई थी. वहीं पंत 5 बार ऐसा कर चुके हैं.

मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 6 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 96 रन की साझेदारी की. इस अहम पार्टनरशिप के बाद टीम इंडिया की पारी पटरी पर लौट आई है. लंच तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड से सिर्फ 40 रन पीछे है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.