उमरिया जिले के देवरा में जंगली हाथियों का आतंक, दो लोगों को कुचलकर मारा
उमरिया। उमरिया जिले के चंदिया इलाके में आज हाथियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की जान ले ली। पहली घटना शनिवार सुबह ग्राम देवरा में सामने आई। बताया जाता है कि सुबह सुबह हाथियों ने देवरा से सटे क्षेत्र मे स्थानीय ग्रामीण रामरतन पिता टील्ला यादव उम्र करीब 62 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि सुबह तकरीबन 6 बजे मृतक अपने घर से कुछ दूर शासकीय स्कूल के पीछे जंगल में शौच के लिए गया था। जंगल से लगे नाले में तीन से चार की संख्या में हाथी मौजूद थे, जिन्होंने अचानक हमला कर दिया।
हमले के बाद हाथी घसीटते हुए ले गए
बताया जाता है कि हमले के बाद हाथी उसे काफी दूर तक घसीटते ले भी गए। घटना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और घटना की तफ्तीश में जुट गया। हाथियों ने हमला कर छपरवाह, सेमड़ारी होते हुए पथरहटा की ओर निकल गए है, जिससे समीपी गांव के लोग दहशत में हैं।
अभी 4 दिन पूर्व खितौली से सटे गांव में हाथियों के एक झुंड के करीब 10 हाथियों की मौत अज्ञात कारणों से हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी झुंड के बाकी बचे हाथी ही हैं, जो शनिवार की सुबह ग्राम देवरा पहुंचकर मौत का कारण बने है।
छुहाई टोला में युवक को बनाया निशाना
इसके बाद फिर से चंदिया तहसील में हाथियों ने फिर हमला किया। इस बार हाथियों के निशाने पर चंदिया स्थित छुहाई टोला निवासी आदिवासी युवक भैरव कोल निशाने पर आया है। इस आदिवासी युवक की भी मौत घटना स्थल पर हो गई है।घटना स्थल पर बड़ी संख्या में वन अधिकारी कर्मचारी समेत पुलिस बल मौजूद है।
बताया जाता है कि मृतक खेत की ओर जा रहा था,तभी हाथियों ने हमला किया है,और उसकी मौत हो गई है। चार से पांच घंटे में हाथियों के आतंकी बर्ताव में दो इंसानी मौत जिम्मेदार अधिकारियों के कान खड़े कर दिए है,देखना होगा जिम्मेदार इन हाथियों से जिले को कैसे महफूज करते है।
इस मामले में यह भी खबर है कि चंदिया से सटे बांका पंचायत के छोटे बरही में भी हाथियों ने उत्पात मचाया है, हाथियों के आतंकी बर्ताव में 32 वर्षीय स्थानीय युवक मालू पिता ठुररू साहू गम्भीर रूप से घायल हुआ है, घटना के बाद घायल युवक को चंदिया अस्पताल लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार कर अभी अभी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.