ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

डिंडौरी में गर्भवती महिला से बेड साफ करवाने के मामले में नर्सिंग ऑफिसर और आया निलंबित

डिंडौरी, गोरखपुर। पति की हत्या के बाद गर्भवती पत्नी से अस्पताल में खून साफ कराने का वीडियो सोशल में वायरल हो रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह के सख्त निर्देश के बाद सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई बजाग के समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया, उसके बाद इन पर कार्रवाई की गई।

बताया गया कि गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में बुजुर्ग सहित उसके दो बेटों को डंडे और कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया गया था। मृतकों के शव को गाड़ासरई अस्पताल ले जाया गया। यहां मृतक की गर्भवती पत्नी से अस्पताल के बेड में लगा खून साफ कराने का वीडियो सामने आया।

लोगों का गुस्सा बढ़ा

पति के मरने के बाद उसकी गर्भवती पत्नी से अस्पताल का पलंग साफ करने के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा भी बढ़ रहा है। नईदुनिया में यह मामला प्रमुखता से उजागर करने के बाद कलेक्टर हर्ष सिंह ने इस गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना पाया गया। कलेक्टर ने निर्देश में सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने उक्त अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित किया

आदेश के अनुसार चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया में संलग्न किया गया है। इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में मुख्यालय बनाकर निवास करते हुए पदीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई राजकुमारी मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी निर्धारित किया गया है। आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इस दौरान इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी निर्धारित किया गया है।

यह है पूरा मामला

विवादित जमीन पर धान की फसल काटने का विरोध करते हुए दबंगों का मोबाइल से वीडियो बना रहे बुजुर्ग और उनके दो बेटों की सात दबंगों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग के तीसरे बेटे को भी पीटा, जो गंभीर है। पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।

पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं

हत्या की वारदात जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर के गांव लालपुर में गुरुवार की दोपहर की है। मरने वालों में 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी, उनके दो बेटे 40 वर्षीय शिवराज और 28 वर्षीय रघुराज थे। जबकि रामराज घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। एक विवादित जमीन पर धान की फसल मृतक धर्म सिंह मरावी ने बोई थी, जबकि मुख्य हत्या आरोपित घनश्याम मरावी अपने स्वजन के साथ फसल काट रहा था।

मोबाइल से वीडियो बनाता देख आरोपित बौखला गए

इसका विरोध करते हुए धर्म सिंह मरावी अपने तीनों बेटों के साथ पहुंचे थे। वे सुबूत के लिए मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इससे आरोपित बौखला गए और उन्होंने हमला बोल दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित घनश्याम मरावी के अलावा कंवल सिंह मरावी, पतिराम मरावी और कार्तिक मरावी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन आरोपित फरार

तीन अन्य आरोपित जेहर सिंह, सरवन मरावी और सोन सिंह मरावी फरार हैं। मृतक के स्वजन ने करीब 15 से 20 आरोपितों के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। विरोध में ग्रामीणों ने जबलपुर से अमरकंटक हाईवे मार्ग को शुक्रवार की सुबह जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.