ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

कभी महिला का अपमान नहीं किया…शाइना एनसी पर विवादित बयान देने वाले अरविंद सावंत ने मांगी माफी

शिवसेना नेता शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करने वाले शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, मैंने जीवन में कभी किसी महिला का अपमान नहीं किया. उन्होंने कहा मैं हमेशा महिलाओं का सम्मान करने में अग्रणी रहा हूं और मेरे पास इसके कई उदाहरण हैं. आगे उन्होंने बोला मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, जिससे मुझे दुख हुआ है, यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. मैंने न तो कभी किसी महिला का अपमान किया है और न आगे करूंगा.

उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पर जो टिप्पणी अशिष शेलार ने की, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई? वहीं अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में जो कहा, क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई? उन्होंने कहा कि उनके बयान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है.

महिला आयोग दी प्रतिक्रिया

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की मुम्बादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी को अपने बयान में “आयातित माल” कहा, जिसके बाद चुनावी माहौल गरमा गया. इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने पुलिस और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की. इस पर सफाई देते हुए सांसद सावंत ने कहा कि उनके शब्दों की गलत व्याख्या की जा रही है. वहीं शाइना एनसी ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे के पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है.

दर्ज हुई FIR

सांसद के इस बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाइना एनसी की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (शब्दों, हावभाव, या ध्वनि के माध्यम से किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की मंशा रखना) और धारा 354 (2) (मानहानि) के तहत नागपाडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शाइना एनसी पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में थीं और हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुई हैं. वह मुंबई की मुम्बादेवी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अमीन पटेल से है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.