ब्रेकिंग
कार चलाकर होगा फायदा…नितिन गडकरी ने किसानों को बताई अनोखी ट्रिक बिहार: एक बारात गई और पांच दुल्हनें आईं, बंदूक की नोक पर पकड़ौआ विवाह; शादी के 30 साल बाद कैसा है हा... झांसी हादसा: एक और बच्चे की हुई मौत, रेस्क्यू बच्चों में अभी एक की पहचान बाकी बुमराह के लिए काल है ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, कभी नहीं हुआ आउट, बताया किस भारतीय गेंदबाज से है डर? अक्षय कुमार ने हेरा फेरी को लेकर किया नया खुलासा, अगले साल दे सकते हैं सरप्राइज टाटा ने लगाई चीन को मिर्ची, आईफोन पर ताइवानी कंपनी से की बड़ी डील Instagram और Facebook बचा रहे लोगों की जान, Meta AI कैसे रोक रहा सुसाइड? सपने में इन 5 चीजों का दिखना होता है बहुत शुभ, जीवन में कभी नहीं होती है पैसों की कमी! किराये के लड़ाके भर्ती करने में लगा इजराइल, लड़ते-लड़ते अपनी सेना पड़ गई पस्त! शादी से पहले पिंपल नहीं करेगा परेशान, बस फॉलो करें ये 4 चीजें

फंदे पर महिला की लटकी थी लाश, फफक पड़ा पिता, बोला- ससुरालवालों ने बेटी को मार डाला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में शादीशुदा विवाहिता की लाश मिली है. सूचना पर पहुंचे पिता ने बिलखते हुए कहा कि ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा मेरी लाडली को प्रताड़ित करते थे और आज तो उसकी जान ही ले लिए. मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महादेवा बाजार निवासी पिता राम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि करीब पांच साल पहले मैंने अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से पिपराइच कस्बे के रहने वाले सुरेंद्र के साथ की थी. ससुराल वालों ने दहेज के रूप में जो भी मांग की थी, वह सब दिया. दहेज में ज्वेलरी, कैश, बाइक सहित अन्य सामान दिए थे.

पिता ने पुलिस को बताई कहानी

पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की विदाई के बाद शुरू में सब कुछ ठीक चला. इसी दौरान बेटी ने दो मासूम बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उसके बाद ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसका पति भी अक्सर उसे प्रताड़ित करता था. बात भी नहीं करता था. उसके साथ गलत व्यवहार करता था. उसकी जरूरत को पूरा भी नहीं करता था. इस बात की जानकारी जब बेटी ने मुझे दी तो मेरा कलेजा फट गया.

पिता के मुताबिक, मैं बेटी के ससुरालवालों को बहुत ही समझने की कोशिश की, लेकिन वह सब और दहेज चाहते थे. आज तो हद ही हो गई. मेरे मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि आपकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. इस शब्द पर मुझे विश्वास नहीं हुआ, तो मैंने दो बार उससे कंफर्म किया तो उसने बताया कि जो मैं कह रहा हूं, वह सही है. उसके बाद मैं भागते हुए बेटी के ससुराल पहुंचा तो उसका शव घर के बाहर पड़ा हुआ था. ससुराल के लोगों ने इसकी सूचना भी मुझे नहीं दी थी. गांव की लोगों की सूचना पर पुलिस घर पर पहुंची थी. उसने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी.

पिता का कहना था कि मेरी बेटी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती है. वह काफी बहादुर थी. इतनी प्रताड़ना के बावजूद वह अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी. उनकी देखभाल कर रही थी. उसकी हत्या तो ससुराल वालों ने ही किया है. उन्होंने मेरी बेटी को पहले मारा फिर फंदे से लटका दिया. उन कसाइयों के चलते उसके जो मासूम बच्चे हैं, उनका जीवन कैसे कटेगा. उनको मां का प्यार कौन देगा और मैं अब किसे बेटी कहकर पुकारूंगा. यह कहते हुए पिता बार-बार बिलख रहा था.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस संबंध में सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि मृतका के पिता राम प्रसाद गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पति सुरेंद्र समेत अन्य ससुरालयों पर केस दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने की बात साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.