ब्रेकिंग
पार्षद समेत भाजपा के 4 नेता 6 साल के लिए निष्कासित, गद्दार और दोगले जैसे अपशब्दों का प्रयोग किया था मार्च में दिए थे जल कर के गलत बिल, अब 900 रुपए पर लगा दी 90 की पेनाल्टी बैतूल में किसानों से कृषि उपकरण, वाहन हड़पकर महाराष्ट्र में बेचने वाला सूदखोर गिरोह पकड़ाया झांसी हादसा: धधकती आग और हर ओर धुआं… तभी पहुंचे 3 सुपर हीरोज और बचा ली 40 बच्चों की जान लखनऊ में कुख्यात गैंगस्टर कमलेश तिवारी का एनकाउंटर, दर्ज थे 25 से अधिक केस J-K: 370 पर घिरी कांग्रेस, यू-टर्न पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने घेरा टीम इंडिया में अब नहीं दिखाई देंगे सूर्यकुमार यादव! साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के बाद फैंस करेंगे ... प्रभास की 400 करोड़ी फिल्म को लेकर मेकर्स का मास्टरप्लान, इस दिन होगा खुलासा देश के सबसे बड़े बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, SBI ने बढ़ाई ब्याज दरें…जानें क्या है नया रेट Tata-Reliance जैसी कंपनियों के नाम पर नहीं ठगे जाएंगे आप, इस एक फैसले से लगेगी स्कैमर्स की वाट

UP के 27000 बेसिक स्कूल नहीं होंगे बंद, विभाग ने जारी किया बयान

उत्तर प्रदेश के 27000 बेसिक शिक्षा के स्कूल नहीं बंद होंगे और इन स्कूलों को दूसरे में समायोजित करने का विलय करने की भी कोई योजना नहीं है. इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसमें विभाग ने कहा कि प्रदेश के 27000 बेसिक स्कूलों को बंद करने की खबर पूरी तरह से भ्रामक और गलता है. साथ ही विभाग ने कहा कि किसी भी विद्यालय को बंद करने की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है.

मीडिया में ऐसी खबरें चल रहीं थी कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग राज्य भर में लगभग 27,000 ऐसे बेसिक स्कूलों को बंद कर सकता है, जिनमें 50 से कम छात्र नामांकित हैं. विभाग की ओर से बयान जारी करने के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा का कोई भी स्कूल नहीं बद हो रहा है.

एक से दूसरे में विलय की थी योजना

माडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने 23 अक्टूबर को एक समीक्षा बैठक की थी, जिसके दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक स्कूल प्रशासकों (बीएसए) को इन खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का आकलन करने और विलय के लिए तैयारी करने का निर्देश दिए थे.

यह निर्णय केंद्र सरकार के मौजूदा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और इन स्कूलों में उपलब्ध सीमित सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करने के प्रस्ताव के मद्देनजर लिया गया था. वहीं एक अधिकारी ने कहा था कि प्राथमिक उद्देश्य कम छात्र आबादी वाले स्कूलों को अधिक नामांकन वाले नजदीकी स्कूलों में एकीकृत करके संसाधनों को मजबूत करना है.

बैठक में होनी थी चर्चा

13 या 14 नवंबर इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक होनी थी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जानी थी. अकेले लखनऊ में 1,618 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 300 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां छात्रों की संख्या 50 से कम हैं. हाल ही में सभी मडंलीय सहायक शिक्षा निदेशकों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि इस सत्र में बच्चों की संख्या 1.49 करोड़ है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.