ब्रेकिंग
कार में फंसे 7 लोगों की जान बचाकर HERO बन गया वारिस खान ! CM मोहन ने की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा मुरैना में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया जाम CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 को किया लांच, कहा- हमने इसे रोजगारपरक बनाया है खजुराहो के होटल में 20 लाख का जुआ पकड़ा, UP का सपा नेता गिरफ्तार मध्य प्रदेश ने पराली जलाने के मामले में पंजाब को पछाड़ा, दर्ज की गई 14.5% की बढ़ोतरी इंस्टाग्राम पर बाइक बेचने के नाम पर युवक से 20 हजार रुपए की ठगी ,जानिए क्या है पूरा मामला सागर में पलटी यात्री बस 25 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर बिरसा मुंडा जयंती पर नेता प्रतिपक्ष के CM यादव से 13 सवाल, बोले- आदिवासियों के अधिकार कुचलकर गौरव दि... बिरसा मुंडा की जयंती पर CM यादव ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

बालाघाट में एसएफ जवान ने पुलिस आरक्षक पत्नी की गला दबाकर की हत्या … रातभर शव के पास रहा हत्यारा, सुबह आत्मसमर्पण करने पहुंचा थाना

बालाघाट। एसएफ (विशेष बल) से निलंबित सनकी जवान ने रविवार रात पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित पत्नी के शव के पास रहा और सुबह लगभग 7.30 बजे कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-13 महाराणा प्रताप नगर की है। हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया गया है।

विशाल बघेल पत्नी उपासना बघेल और दो साल के बेटे के साथ रहता है

गली नंबर पांच में गेंदलाल सनोडिया के मकान में सिवनी निवासी विशाल बघेल पत्नी उपासना बघेल और दो साल के बेटे के साथ रहता है। अगस्त 2023 को सुसर, साले और बुआ सास पर फायरिंग कर घायल करने के मामले में विशाल जेल में है, जो 4 फरवरी 2024 को जमानत पर छूटा था।

रात में विशाल और उपासना के बीच घरेलू विवाद हुआ था

मृतका पुलिस लाइन बालाघाट में महिला आरक्षक के पद पर थी। 3 नवंबर, रविवार की रात विशाल और उपासना के बीच घरेलू विवाद हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, विशाल अपने ऊपर दर्ज सास, साले की हत्या के प्रयास के प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहा था।

आवेश में आकर उपासना की गला घोंटकर हत्या कर दी

विशाल ने आवेश में आकर उपासना की गला घोंटकर हत्या कर दी। सुबह घटना का पता तब चला, जब विशाल अपने दो साल के बेटे के साथ कोतवाली पहुंचा और पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी।

एफएसएल की टीम पहुंची और बारीकी से जांच की

पुलिस ने तस्दीक करते हुए कमरे से शव बरामद किया। मौके पर एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआइ प्रकाश वास्कले सहित एफएसएल की टीम पहुंची और बारीकी से जांच की। पुलिस ने मृतका के स्वजनों को सूचना दे दी है।

दीपावली से पहले साथ में की थी घर की साफ-सफाई

मकान मालिक गेंदलाल सनोडिया की पत्नी माधुरी ने बताया कि विशाल और उपासना दोनों कुछ महीनों से ही साथ रह रहे थे। दोनों ने दीपावली से पहले साथ में घर की साफ-सफाई की थी। माधुरी का कहना था कि वह दीपावली मनाने सिवनी अपने घर गए थे और रविवार रात को ही बालाघाट लौटे थे।

एक साल पहले भी विशाल उपासना की हत्या करना चाहता था

सुबह सूचना मिली कि विशाल ने उपासना की हत्या कर दी है। जानकारी में सामने आया है कि एक साल पहले भी विशाल उपासना की हत्या करना चाहता था। इसके लिए वह सिवनी स्थित अपने ससुराल लोनिया गांव गया था, लेकिन तब उपासना घर पर नहीं थी। इस बीच उसने अपने साले और बुआ सास पर गोली चलाई थी। इसके कुछ दिन पहले भी विशाल ने अपने ससुर पर जानलेवा हमला किया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.