ब्रेकिंग
राजस्थान: एक साल पुराना विवाद, दो तहसीलों का पेंच और वोटिंग बहिष्कार… समरावता गांव में हिंसा की असली... BJP के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को क्यों बनाया उम्मीदवार? अजीत पवार ने बताई ये वजह ‘हां पुलिसवालों को जमकर ठोका…’, टोंक हिंसा के बाद थप्पड़बाज नरेश मीणा की कैमरे पर गुंडई, बताई SDM सं... अवैध निर्माण पर अब कैसे चलेगा बुलडोजर? पढ़ लें सुप्रीम कोर्ट की ये 5 बड़ी गाइडलाइंस शिंदे के दिए जख्म और BJP की चोट का दर्द अभी नहीं भूले उद्धव, NDA में वापसी पर पूर्ण विराम क्या नौसेना को मिलेगी ये खास क्रूज मिसाइल, US के टॉमहॉक को देती है टक्कर रीवा: सड़क पर सचाई चिता, फिर प्रेग्नेंट महिला देने लगी सुसाइड की धमकी, वजह जान आपकी भी आंख में आ जाए... रोहतास: गर्लफ्रेंड की तय हुई शादी तो गुस्सा हो गया बॉयफ्रेंड, घर में अकेला देख कर डाला ये कांड गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर… दिल्ली: लड़की और उसकी मौसी के साथ गैंगरेप, क्लब के बहाने कार में बैठाकर ले गए, और फिर…

मंडला में भुआ बिछिया नगर के तहसील कार्यालय के पास बाघ की दस्तक … क्षेत्र में दहशत का माहौल

भुआबिछिया/मंडला। रविवार सुबह नगर के वार्ड नं 13 में बिछिया जलाशय के समीप बस्ती के अंदर बाघ को देखा गया।जिसे स्वछंद विचरण करते पाए जाने से नागरिक भय में हैं। देखते ही देखते आसपास के खेतों, रास्ता में बाघ का दीदार करने उमड़ पड़े। वन विभाग की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

तहसील कार्यालय के पास देखा गया बाघ

शाम को जहां वन अमला की टीम लौट चुकी थी। वहीं देर शाम को फिर बाघ देखे जाने की जानकारी लोगों को लगी। भुआबिछिया में नेशनल हाइवे से लगा हुआ गया प्रसाद ठाकुर के घर के पीछे बाघ को देखा गया। जो कि तहसील कार्यालय से काफी नजदीक 200 मीटर के पास था। लोगों ने बाघ को वहां से भगाने के लिए पटाखे फोड़े। जिससे बाघ एक बार फिर धान के खेतों में घुस गया। वन विभाग का अमला नहीं है,जिसके चलते खौफ व दहशत का माहौल है।

बड़ी संख्या में लोग बाघ के दीदार करने डटे रहे

जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि वार्ड नंबर 13 में बाघ दिखाई दिया है। लोग धीरे धीरे उस वार्ड में पहुंचने लगे,जिस ओर बाघ दिखाई दिया था। इस दौरान वन विभाग की टीम को भी खबर दे दी गई थी। जिससे विभाग की टीम भी पहुंचकर लोगों को सतर्कता बरतने की समझाईश दे रही थी। वहीं बाघ को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा था।

शाम होते ही दरवाजे हो गए बंद, भए के साये में लोग

बाघ की जानकारी सुबह से ग्रामीणों को हो जाने से दहशत का माहौल वार्ड नंबर 13 व जंतीपुर मोहल्ला में है। जिसके चलते शाम होते ही जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के वार्ड में घरों के दरवाजे लग गए। पूरा मोहल्ला सूनसान दिखाई दे रहा था। बाघ की दहशत लोगों में हैं और वे डर के चलते अपने घरों में शाम से ही कैद हो गए।

ग्रामीण महिलाए खेत में कटाई भी करती रही

बाघ की एक ओर जहां दहशत लोगों में हो गई थी, वहीं दूसरी ओर कुछ साहसी महिलाएं भी थीं। जो उसी क्षेत्र में धान की फसल कटाई कर रही थी। कुछ अपने साथ बच्चे भी रखी हुई थी। जो पीठ में कपड़े से बच्चे को बांधकर फसल कटाई कर रही थी, जिन्हें काेई रोकने टोकने वाला भी नहीं था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.