12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद
दिवाली के अवसर पर छुट्टियों का सिलसिला अब देवउठनी ग्यारस के साथ जारी रहेगा। जबलपुर जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 12 नवंबर को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। देव प्रबोधिनी एकादशी (देवउठनी ग्यारस) के मौके पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस अवकाश का लाभ मिलेगा।
अवकाश की प्रमुख बातें
- अवकाश की तारीख: 12 नवंबर 2024 (मंगलवार)।
- अवकाश का दायरा: जिले के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
- बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी: बैंकों, कोषालयों और उपकोषालयों को इस अवकाश के आदेश से मुक्त रखा गया है, यानी यहां सामान्य कामकाज जारी रहेगा।
- इस साल का तीसरा स्थानीय अवकाश: जबलपुर में यह इस साल का तीसरा स्थानीय अवकाश है, इसके पहले भी दो स्थानीय छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं।
इस अवकाश का लाभ सरकारी कर्मचारियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को मिलेगा, जबकि बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.