ब्रेकिंग
महाराष्ट्र के सियासी रण में दोगुनी ताकत से उतरा RSS, घर-घर दस्तक दे रही ‘सजग रहो’ की फोर्स तंबुओं का शहर, गंगा की रेती और लाखों श्रद्धालु… तिगरी मेले की तैयारी कैसी? खत्म होगा 5 साल का इंतजार… PM मोदी कल करेंगे दरभंगा AIIMS का शिलान्यास आखिर लोक सेवा आयोग के सामने से क्यों नहीं हट रहे छात्र? टेंशन में प्रयागराज पुलिस, आंदोलन तेज कौन होगा बारामती का बादशाह, क्या शरद पवार के रचे चक्रव्यूह को भेद पाएंगे अजित? पेड़ से इश्क कर बैठी ये लड़की, कहती है- ‘उसे देखकर कुछ-कुछ होता है’ बटेंगे तो कटेंगे का लिटमस टेस्ट! सिर्फ मुस्लिम इलाकों में क्यों कराई जा रही योगी आदित्यनाथ की रैली? लोक सेवा आयोग नहीं ‘लूट सेवा आयोग’… प्रयागराज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, गेट पर लिखा नया नाम चीन के झुहाई शहर में कार ने भीड़ को रौंदा… 35 की मौत, 43 घायल PM स्कीम के पैसे के लिए 19 लोगों की जबरन कराई एंजियोग्राफी, 2 की मौत; अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल मे...

छठ पूजा के दिन यूपी बिहार से दिल्ली तक क्या है सूर्योदय का सही समय?

हुंडई मोटर इंडिया ने ग्राहकों के लिए Hyundai Verna को अपडेट कर दिया है. अब ये गाड़ी आप लोगों को दो नए कलर ऑप्शन्स और रियर स्पॉयलर के साथ मिलेगी. नए रंग और स्पॉयलर के चलते इस कार की कीमत में 4 हजार से 5 हजार तक का इजाफा कर दिया गया है. 2024 Hyundai Verna को अब आप नए अमेजन ग्रे पेंट शेड में खरीद पाएंगे, इसी के साथ अब ये सेडान आप लोगों को 8 मोनोटोन शेड्स और दो डुअल टोन पेंट ऑप्शन्स के साथ मिलेगी.

ध्यान दें कि मोनोटोन और डुअल टोन पेंट वाले बाकी ऑप्शन्स की कीमत पहले जितनी ही है. डुअल टोन ऑप्शन्स को केवल टर्बो पेट्रोल ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है.

Hyundai Verna Price in India

बेस वेरिएंट को छोड़कर हुंडई वरना के बाकी सभी वेरिएंट्स 4 से 5 हजार (वेरिएंट पर निर्भर) तक महंगे हो गए हैं. इस कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इस सेडान के टॉप मॉडल के लिए 17 लाख 48 हजार रुपये (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे. ऑन रोड कीमत में कई चीजों को शामिल किया जाता है, ऐसे में इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है.

Hyundai Verna Features

इस सेडान में 10.25 इंच एचडी इंफोटेंमेंट स्क्रीन, 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा नॉन टर्बो मॉडल्स में दो डैशबोर्ड कलर ऑप्शन्स मिलते हैं जैसे कि रेड विद ब्लैक और बेज विद ब्लैक.

यही नहीं, हुंडई वरना में वेंटिलेटेड सीट्स, 64 लाइट एंबियंट लाइटिंग, 8 स्पीकर Bose साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा मिलती है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स और ADAS लेवल 2 फीचर्स भी मिलते हैं.

Hyundai Verna Engine

ये सेडान आपको 1.5 लीटर नेचुरली एसपिरिटेड पेट्रोल इंजन में मिलेगी, इस वेरिएंट को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और IVT ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है. ये इंजन 114bhp की पावर और 143.8Nm टॉर्क को जेनरेट करता है.

वहीं, दूसरी तरफ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑप्शन आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगा. इंजन के पावर की बात करें तो ये इंजन 157bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जेनरेट करता है.a

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.