विराट कोहली के जन्मदिन पर बाबर आजम ने किया ऐसा काम, पाकिस्तान के फैंस कर रहे हैं सलाम
भारतीय क्रिकेट फैंस को 5 नवंबर का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस खास दिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मनाते हैं अपना जन्मदिन. विराट कोहली के जन्मदिन पर हर साल उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में बधाई देते हैं. खास तौर पर कोहली के दर्जनों रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हुए स्टार बल्लेबाज के अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआएं भी करते हैं. हालांकि कोहली के जन्मदिन पर ही उनका एक रिकॉर्ड अब छिन गया है और ये रिकॉर्ड छीना है पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने. क्या है ये रिकॉर्ड और कैसे विराट से आगे निकल गए बाबर आजम, ये आपको बताते हैं.
मंगलवार 5 नवंबर को विराट कोहली ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में करारी हार और उसमें भी खुद विराट का खराब प्रदर्शन इस बार उनके जन्मदिन के उत्साह को थोड़ा फीका कर गया. इसके बावजूद कोहली के फैंस में अपने स्टार क्रिकेटर को लेकर प्यार और उत्साह बरकरार है, जो सोशल मीडिया पर खूब दिख भी रहा है. हालांकि कोहली के जन्मदिन पर ही एक पाकिस्तानी यूजर ने ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो विराट के फैंस को रास नहीं आया.
रैंकिंग में छीना कोहली का रिकॉर्ड
असल में विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर बाबर आजम ने रैंकिंग में कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ये रिकॉर्ड है आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक पहले नंबर पर बने रहना. इस मामले में अभी तक एशियाई बल्लेबाजों में रिकॉर्ड विराट के नाम था, जो कुल मिलाकर 1258 दिन तक वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज रहे थे. बाबर ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है और वो नंबर-1 रैंक पर 1260 दिन गुजार चुके हैं. हालांकि एक बड़ा फर्क ये है कि विराट ने ये 1258 दिन लगातार नंबर-1 रहते हुए गुजारे थे, जबकि बाबर आजम को बीच में कुछ दिनों के लिए बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, जब शुभमन गिल टॉप पर पहुंचे थे.
जारी रहेगी बाबर की बादशाहत!
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली इस मामले में पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम है, जिन्होंने रैंकिंग के शीर्ष पर 1748 दिन बिताए थे. वहीं बाबर अब दूसरे नंबर पर हैं, जबकि तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल बेवन (1259 दिन) हैं. बाबर आजम अगले कुछ और दिनों तक इस पोजिशन पर बने रह सकते हैं क्योंकि वो फिलहाल पाकिस्तानी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जबकि टीम इंडिया को जनवरी 2025 से पहले कोई वनडे नहीं खेलना.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.