ब्रेकिंग
राजस्थान: एक साल पुराना विवाद, दो तहसीलों का पेंच और वोटिंग बहिष्कार… समरावता गांव में हिंसा की असली... BJP के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को क्यों बनाया उम्मीदवार? अजीत पवार ने बताई ये वजह ‘हां पुलिसवालों को जमकर ठोका…’, टोंक हिंसा के बाद थप्पड़बाज नरेश मीणा की कैमरे पर गुंडई, बताई SDM सं... अवैध निर्माण पर अब कैसे चलेगा बुलडोजर? पढ़ लें सुप्रीम कोर्ट की ये 5 बड़ी गाइडलाइंस शिंदे के दिए जख्म और BJP की चोट का दर्द अभी नहीं भूले उद्धव, NDA में वापसी पर पूर्ण विराम क्या नौसेना को मिलेगी ये खास क्रूज मिसाइल, US के टॉमहॉक को देती है टक्कर रीवा: सड़क पर सचाई चिता, फिर प्रेग्नेंट महिला देने लगी सुसाइड की धमकी, वजह जान आपकी भी आंख में आ जाए... रोहतास: गर्लफ्रेंड की तय हुई शादी तो गुस्सा हो गया बॉयफ्रेंड, घर में अकेला देख कर डाला ये कांड गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर… दिल्ली: लड़की और उसकी मौसी के साथ गैंगरेप, क्लब के बहाने कार में बैठाकर ले गए, और फिर…

मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर लाखों की चोरी, बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार; झोले में भरकर पैसा ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर चोरी के आरोप में उनके बेटे के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से कई लाख रुपए की चोरी की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं.

रामजीत के परिजनों के मुताबिक 5 अक्टूबर सुबह पहले मोटरसाइकिल से पुलिस वाले आए और फिर चार पहिया गाड़ी से आए. साथ ही एक सफेद रंग की इनोवा कार भी थी जिस पर छड़ी निशान बना था. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पहले पूछा कि रामजीत का घर यही है. इसके बाद वह रामजीत को कार में बैठा कर ले गए.

मामले में गोपनीयता बरतते हुए हो रही है 

रामजीत के परिजनों ने बताया कि दोबारा फिर पुलिस रामजीत को लेकर आई और पूरे घर की तलाशी ली. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरतते हुए मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चोरी का पैसा भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि रामजीत काफी दिनों से ओमप्रकाश राजभर के संपर्क में था पहले यह उन्हीं की गाड़ी चलाता था और अब उनके बेटे की गाड़ी चलाता है .

झोले में भरकर पैसा ले गई पुलिस

रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि रामजीत ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी भी चलाते थे. दीपावली के पहले धनतेरस के दिन ही वो घर आए थे. आज सुबह पुलिस पकड़ के ले गई है. कुछ पैसों का मामला है.पुलिस के साथ मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी भी आई थी. गीता ने बताया कि एक बड़ी पॉलीथिन में पैसा भर कर पुलिस ले गई है. रामजीत राजभर के पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने घर में रखा गेहूं चावल सब बिखेर दिया, बॉक्स में रखा सामान फेंक दिया है. साथ ही पुलिस ने उन्हें धमकी भी दी है. पुलिस ने इस मामले पुलिस भी चुप्पी साधे है. टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत राजभर को पूछताछ के लिए लाया गया है. मामले की जांच अभी की जा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.