वाराणसी में 4 मर्डर, पत्नी और 3 बच्चों को मारा, अब पति की भी मिली लाश; हत्या या आत्महत्या?
वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले देसी शराब के व्यापारी की लाश बरामद हुई है. अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी का शव पुलिस को रोहनिया थाना क्षेत्र में मिला है. हत्या को अंजाम देने के बाद व्यापारी घर से फरार हो गया था. पुलिस उसे तलाश कर रही थी, लेकिन इसी बीच पुलिस को एक लाश के होने की सूचना मिली. पुलिस ने जाकर शिनाख्त की तो वह आरोपी शराब व्यापारी की लाश है.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के भेलपुर क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के पास रहने वाले राजेंद्र गुप्ता नाम के देसी शराब के व्यापारी ने घरेलू झगड़े में अपनी पत्नी नीतू, अपने तीन बच्चों नवनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार के चार लोगों को राजेंद्र ने गोली मारी और घर से फरार हो गया. चार लोगों की हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी राजेंद्र को पकड़ने के लिए टीमें भेजी.
शव हुआ बरामद
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जरूरी सबूत इकट्ठा किए गए हैं. कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि रोहानिया थाना क्षेत्र में राजेंद्र की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने शिनाख्त की तो पत्नी और बच्चों को मारने वाला राजेंद्र ही मृत पाया गया है. उसकी मौत भी गोली लगने की वजह से हुई है. हालांकि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि राजेंद्र ने खुद को गोली मारी है या फिर उसे किसी और ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
दूसरी शादी करने की फिराक में था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता देसी शराब के धंधे में बरकत नहीं होने की वजह से परेशान चल रहा था. उसे किसी तांत्रिक ने सलाह दी थी कि उसकी पत्नी की वजह से उसकी बरकत नहीं हो रही है, इसलिए वह आए दिन अपनी पत्नी से दूसरी शादी करने की बात भी करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़े होते रहते थे. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आरोपी के शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पहले भी लगा हत्या का आरोप
देसी शराब के व्यापारी राजेंद्र गुप्ता पर इससे पहले भी अपने पिता, भाई और भाई की पत्नी की हत्या करने के आरोप लग चुके हैं. इसके चलते राजेंद्र को जेल भी जाना पड़ा था. फिलहाल वह जेल से छूटकर ही घर आया था. लेकिन उसने फिर से मौत का ऐसा तांडव खेला कि हर कोई सकते में आ गया. पूरे शहर में चार हत्याओं के बाद से खौफ का माहौल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.