ब्रेकिंग
आज शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, करेंसी मार्केट से लेकर ये सब भी रहेंगे बंद Jio-Airtel या फिर Vi, एक प्याली चाय की कीमत में कौन दे रहा 10GB डेटा? सूर्यदेव बदलने जा रहे हैं अपनी चाल, किन राशि वालों पर पड़ेगा बुरा असर? 10 साल का बच्चा अकेले निकला घर से बाहर, गिरफ्तार हो गई मां पतले बाल हो जाएंगे घने, आयुर्वेद के ये 3 उपचार हैं फायदेमंद, जानिए एक्सपर्ट से तो ये था घर के कुएं से पेट्रोल निकलने का कारण… छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया ऐसे कैसे संभव हुआ मामा-भांजी का इश्क! प्यार में एक-दूसरे से बिछड़ने का डर, उठाया ये खौफनाक कदम मोदी-शाह-अडानी या…विधानसभा चुनाव तय करेगा किसका है महाराष्ट्र? बोले उद्धव ठाकरे सहारनपुर: एक-दो नहीं, बल्कि चार बार डसी…युवक के पीछे पड़ी नागिन, सपेरे को भी नहीं छोड़ा इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा था- ‘Sorry मॉम-डैड…’

भागलपुर: मातम में बदला छठ का पर्व, गंगा स्नान में परिवार के 3 बच्चों की मौत, मची चीख-पुकार

त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है लेकिन एक घर के लिए त्योहार दुखों का अंबार लेकर आया, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चें की मौत हो गई. देश में जहां छठ पर्व का प्रोसेस शुरू हो गया है. ऐसे में लोग नहाय खाय के लिए गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच भागलपुर में 6 लोग पानी में डूब गए और खुशी का पल मातम में तब्दील हो गया.

दरअसल यह पूरा मामला भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर से सामने आया है, जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ. वहां छठ पूजा के नहाय खाय को लेकर गंगा स्नान करने गए 6 लोग पानी में डूब गए. इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के दौरान पहले एक शख्स पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य पांच लोग पानी में कूद गए.

तीन को मृत घोषित कर दिया

जो 6 लोग पानी में डूबे थे. उनमें तीन बच्चे भी शामिल थे. सभी को डूबता देख स्थानीय लोगों ने डूबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से तीन को तो पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन बाकी तीन बच्चों की हालात गंभीर हो गई, जिसको देखते हुए बच्चों को रेफरल अस्पताल पीरपैंती ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया.

लोगों में चीख पुकार मच गई

मृतकों की पहचान पीरपैंती के एकचारी के रहने वाले मौसम कुमारी, आशुतोष कुमार और जितन कुमार के रूप में हुई है. यह बच्चे एक ही परिवार के हैं. छठ पर्व का उत्साह एक ही पल में मातम में बदल गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घाट पर छठ का पर्व मनाने आए लोगों में चीख पुकार मच गई. फिलहाल पुलिस सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.