ओडिशा: आधार अपडेट कराकर लौट रही थी महिला, पति के सामने बदमाशों ने मौत के घाट उतारा
ओडिशा के कोरापुट जिले में आधार कार्ड अपडेट कराकर लौट रहे एक दंपति पर बदमाशों ने क्रूर हमला कर दिया. इस घटना में बदमाशों ने पति को पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी आंखों के सामने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी महिला के गहने लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गांव वालों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार शाम हरियामुंडा गांव के नंदापुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पति-पत्नी आधार अपडेट कराकर नंदापुर से लौट रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें हंडल टोता इलाके में रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने पति को पेड़ से बांध दिया. वहीं उसकी के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश महिला के गहने लूट मौके से फरार हो गए.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद गांव वालों ने महेंद्र को घायल अवस्था में देखकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं उसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने महिला के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बाद में FSL टीम के साथ सबूतों की तलाश में जुट गई. घटना के बाद से ही पूरे इलाके दहशत का माहौल है. घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.
बदमाशों ने महिला को मौत के घाट उतारा
मृतका की पहचान सावित्री खरा (21) के रूप में हुई है. वहीं, घायल पति की पहचान महेंद्र खरा(24) के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस जघन्य घटना के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी, लूटपाट या फिर अन्य कोई कारण था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.