एक्टिव गैंगस्टर, पस्त पुलिस और रंगदारी की पर्चियां… ‘गैंग्स ऑफ दिल्ली’ की डराने वाली फायरिंग
देश की राजधानी दिल्ली में चार अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें सामने आई हैं. सभी में फायरिंग करते दिख रहे बदमाश भी अलग-अलग हैं, लेकिन इनका मकसद एक है- रंगदारी. कारोबारियों के शोरूम और घरों पर फायरिंग के बाद फेंकी गई रंगदारी की पर्चियां दिल्ली पुलिस और दूसरी जांच एजेंसियों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. फायरिंग और उसके बाद करोड़ों रुपए की रंगदारी के लिए फेंकी हुई धमकी भरी इन पर्चियों से कारोबारी खौफजदा हैं.
दिल्ली पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले इन ‘गैंग्स ऑफ दिल्ली’ पर नकेल कसने की लाख कोशिशें कीं, लेकिन धमकाकर पैसे वसूलने का ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. तारीख- 4 नवंबर 2024, वक्त- दोपहर 1 से 3 बजे के बीच, जगह- अलीपुर और नागलोई… बदमाशों ने एक ही दिन में दो अलग-अलग इलाकों में कारोबारियों को टारगेट किया.
पहले बीते सोमवार दोपहर डेढ़ बजे नांगलोई इलाके में श्रीलक्ष्मी प्लाईवुड के शोरूम को टारगेट किया गया. स्कूटी पर सवार होकर तीन बदमाश शोरूम पर पहुंचे और करीब आठ राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि बदमाशों का मकसद था करोड़ों की रंगदारी वसूलना. फायरिंग के बाद बदमाश 10 करोड़ रुपए की रंगदारी की पर्ची फेंक कर फरार हो गए. पर्ची पर जितेंद्र गोगी गैंग का नाम लिखा हुआ था.
प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को निशाना बनाया
ठीक डेढ़ घंटे बाद दिल्ली के ही अलीपुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को निशाना बनाया गया. यहां भी बाइक पर आए बदमाशों ने फायरिंग की और बाद में कॉल कर करोड़ों की रंगदारी की मांग की गई. नांगलोई और अलीपुर में हुई फायरिंग की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग समेत दो शूटर्स को पकड़ लिया. बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी गोगी गैंग के गुर्गे हैं और रंगदारी की प्लानिंग के तहत नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग की थी.
साथ ही, इन शूटर्स ने खुलासा किया कि ये कुख्यात गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा और मोंटी मान के साथ-साथ उनके सहयोगी राम निवास उर्फ मोगली के आदेश पर काम कर रहे थे. दरअसल, गोगी गैंग लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी गैंग है. जितेंद्र गोगी की साल 2021 में रोहिणी कोर्ट के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इस गैंग की कमान दीपक बॉक्सर और अंकेश लाकड़ा के पास आ गई. ये दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करते हैं.
बिजनेसमैन के घर पर हुई थी फायरिंग
इतना ही नहीं वर्चस्व की इस लड़ाई में लॉरेंस के दुश्मन गैंग बंबीहा के शूटर्स ने 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक बिजनेसमैन के घर फायरिंग की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने घर के बाहर एक पर्ची भी छोड़ी थी, जिस पर कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग का नाम लिखा था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
सेकंड हैंड लग्जरी कार शोरूम पर हुई थी फायरिंग
इससे पहले भी 27 सितंबर को दिल्ली में दो वारदातें हुईं. पहली वारदात वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में शाम करीब 7.30 बजे हुई, जहां एक सेकंड हैंड लग्जरी कार शोरूम पर तीन शूटरों ने हमला किया. हमलावर शोरूम में दाखिल हुए और एक दर्जन से ज्यादा गोलियां दागकर फरार हो गए. हालांकि गनीमत ये रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
जाते-जाते बदमाश हिमांशु भाऊ के नाम की एक पर्ची भी छोड़कर गए. बाद में पुलिस ने शूटर्स को गिरफ्तार किया. इसी तरह महिपालपुर के एक होटल पर भी हाल ही में बदमाशों ने फायरिंग कर रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मांगी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.