ब्रेकिंग
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की गारंटी “झूठ” और “बेकार बम”- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की गारंटी को “झूठ” और “बेकार बम” करार दिया। मीडिया से बात करते हुए चौहान ने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भी वादे किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ। झारखंड-महाराष्ट्र के चुनाव पर बोले झारखंड, महाराष्ट्र में चुनाव है। मैं तो आजकल झारखंडी हो गया हूं।

शिवराज ने कहा, “जेएमएम और कांग्रेस कहा था कि वे पांच लाख सरकारी नौकरियां देंगे। लेकिन नहीं दी। उन्होंने चूल्हा-खर्च (घरेलू खर्च) के लिए 2,000 रुपये मासिक देने का वादा किया। नहीं दिया। वे चुनाव से ठीक दो महीने पहले 1,000 रुपये देने की योजना लेकर आए। उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया। नहीं दिया।” भाजपा नेता ने कहा कि इन दलों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस देकर धान की फसल खरीदने का वादा किया था, लेकिन यह भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “जेएमएम ने (पिछले विधानसभा चुनाव में) 117 वादे किए थे, कांग्रेस ने 344 वादे किए थे। पिछले पांच सालों में उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ और अब वे नए वादे लेकर आए हैं। ये गारंटी बेकार के बम हैं जो कभी नहीं फूटते और लोगों को उन पर कोई भरोसा नहीं है।” दूसरी तरफ, भाजपा अपने सभी वादे पूरे करती है, जैसा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में देखा गया है।

उन्होंने कहा, “हम छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सभी गारंटियों को पूरा कर रहे हैं, जहां हाल ही में चुनाव हुए हैं, क्योंकि हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी गारंटियों को पूरा करने की गारंटी हैं। किसी को भी इंडी गठबंधन की गारंटी पर भरोसा नहीं है क्योंकि वे झूठ बोलते हैं।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करने के बयान के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, “विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने भी कहा था कि समय आने पर वे आरक्षण खत्म कर देंगे। उनकी किस बात पर भरोसा किया जाना चाहिए?”

मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के बारे में बात करते हुए चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण सहित हमारे संकल्प पूरे हो रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और सरकार के कामकाज से खुश है। बुधनी और विजयपुर के लोगों को सरकार पर भरोसा है।” दोनों सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। सीहोर जिले की बुधनी सीट मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी। श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर सीट पर चुनाव होना जरूरी हो गया था, क्योंकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।

भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके बिना छठ महापर्व की कल्पना नहीं की जा सकती। छठ महापर्व और उनके गीत एक दूसरे के पर्याय थे। उन्होंने छठ के दिन देवलोक गमन किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.