ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

DM कंपाउंड कैसे पहुंची हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल की बाइक? उलझती जा रही एकता गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री

कानपुर के डीएम कंपाउंड में पहले एकता गुप्ता का शव मिला और अब हत्यारोपी की बाइक मिली है. बड़ा सवाल यह कि आरोपी की बाइक यहां कब और कैसे आई? क्या आरोपी विमल सोनी ने वारदात से पहले ही यहां बाइक खड़ी की थी या वह इसी बाइक पर सवार होकर एकता गुप्ता के शव को दफन करने के लिए आया था? बड़ा सवाल तो यह है कि यह बाइक इतने दिन से यहां लावारिस हालत में खड़ी थी, बावजूद इसके यहां तैनात पुलिसकर्मियों की नजर क्यों नहीं पड़ी?

डीएम कंपाउंड में आरोपी की बाइक मिलने के बाद एक बार फिर कानपुर पुलिस और उसकी थ्योरी सवालों के घेरे में है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले में कई सवालों के जवाब मिलने बाकी है. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने के लिए कानपुर पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है. बुधवार की सुबह जब पुलिस आरोपी को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने डीएम कंपाउंड पहुंची तो मीडिया कर्मियों की नजर धूल से अटी एक बाइक पर गई.

बाइक मिलते ही मचा हड़कंप

मीडिया ने पुलिस से इस बाइक के बारे में पूछा तो पुलिस अनभिज्ञता जताई. ऐसे में मीडिया ने इस बाइक के बारे में आरटीओ से पूछा. इसमें पता चला कि यह बाइक आरोपी विमल सोनी की है. मीडिया में यह खबर चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस वापस डीएम कंपाउंड पहुंची और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान वहां तैनात कोई भी सुरक्षाकर्मी इस बाइक के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया. बताया जा रहा है कि यह बाइक चार महीने से यही पर खड़ी है. चार महीने पहले आरोपी ने एकता गुप्ता की हत्या की थी और यहां 10 फीट गहरा गड़ढा खोद कर दफन कर दिया था.

अधिकारियों के घर में आरोपी की थी सीधी एंट्री

हालांकि बाद में पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बीते 26 अक्टूबर को आरोपी विमल सोनी को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी विमल सोनी जिम ट्रेनर था और उसका डीएम कंपाउंड में रह रहे कई अधिकारियों के यहां आना जाना था. बार उसके यहां आने की वजह से सुरक्षाकर्मी भी उसे चेक नहीं करते थे. बताया जा रहा है कि इसका लाभ उठाते हुए आरोपी ने एकता गुप्ता की हत्या के बाद शव को यहां लाकर ठिकाने लगा दिया था. इसके बावजूद कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी है. इन्हीं सवालों की वजह से पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में आ गई है. खुद एकता के पति राहुल गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है. इसी आधार पर उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.