ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

अब लोन पर शॉपिंग भी कर रहे लोग, छठ से पहले बन गया ये रिकॉर्ड

दिवाली और छठ ऐसे दो बड़े त्योहार हैं, जिसमें देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले दो राज्य यानी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. इसलिए इन दोनों ही त्योहार को इकोनॉमी के लिए भी बड़ा शुभ माना जाता है, लेकिन अब बाजार में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग लोन लेकर या क्रेडिट पर शॉपिंग कर रहे हैं. इसमें एक नया रिकॉर्ड बन गया है.

इस दीवाली जहां 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को मनाई गई. वहीं छठ का त्योहार भी 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलने वाला है. जबकि इन त्योहारों के लिए लोगों ने शॉपिंग दशहरे के मौके पर ही शुरू कर दी थी और इस बार इसी शॉपिंग में क्रेडिट या लोन पर खरीदारी का नया रिकॉर्ड बना है.

लोन पर खरीदारी हुई दोगुनी

गोक्विक नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल त्योहारों पर होने वाली ऑनलाइन शॉपिंग में क्रेडिट या लोन पर होने वाली खरीदारी पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई है. पिछले साल ये 3.49 प्रतिशत थी, जो इस साल बढ़कर 6.9 प्रतिशत तक हो गई है.

इसके दो मायने हैं, एक तो लोग अब अपने शौक या जरूरतों को लोन या क्रेडिट से पूरा कर रहे हैं. दूसरा ये इकोनॉमी में कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार को भी दिखाता है. दिवाली और छठ से पहले इस साल प्रीपेड यानी पहले से पेमेंट करके ऑर्डर मंगाने के मामले में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है.

इस साल कैश ऑन डिलीवरी के ऑर्डर्स में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इसकी एक वजह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का अपने पेमेंट और रिफंड सिस्टम को बेहतर बनाना भी है.

क्रेडिट पर शॉपिंग करने के ऑप्शन

आज की तारीख में क्रेडिट और लोन पर शॉपिंग करना आसान भी हुआ है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लोगों को ‘बाय नाऊ पे लेटर’ का विकल्प मिलता है. वहीं कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म अर्ली सैलरी, क्रेडिट लाइन जैसे अन्य ऑप्शन भी देते हैं. वहीं लोग अब क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर ईएमआई के ऑप्शन से भी खरीदारी करना प्रिफर करते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.