भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी, 4 दिसंबर से शुरू होगी भोपाल-गोवा डायरेक्ट फ्लाइट
भोपाल: त्योहारों के मौके पर भोपाल वासियों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही भोपाल से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने गोवा जाते हैं, ऐसे में लंबे समय से यात्री भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे।
लगभग साल भर पहले तक इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से गोवा डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन कर रही थी। जिसमें यात्रियों की तादाद भी लगभग फुल हुआ करती थी, लेकिन सर्दियों का सीजन खत्म होने के बाद अचानक इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से गोवा की फ्लाइट को बंद कर दिया था। जिसके चलते भोपाल और इसके आसपास के इलाकों के यात्री लगातार भोपाल गोवा की फ्लाइट फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे और क्रिसमस और नए साल के पहले एक बार फिर इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल गोवा की फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है।
भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगातार नए-नए रूटों पर उड़ाने शुरू कर रहा है, इसके पहले भोपाल पुणे फ्लाइट की शुरुआत की गई है, जिसका बेहतरीन रिस्पॉन्स यात्रियों से मिला है।
भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगातार नई-नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक जल्दी भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स का भी संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर कस्टम क्लीयरेंस से लेकर दूसरी तमाम सुविधाएं जुटा ली गई है। बड़े एयरक्राफ्ट के लिए रनवे को बड़ा करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है और जल्दी देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स के साथ-साथ दुबई और शारजाह की फ्लाइट भी भोपाल से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.