ब्रेकिंग
महाराष्ट्र के सियासी रण में दोगुनी ताकत से उतरा RSS, घर-घर दस्तक दे रही ‘सजग रहो’ की फोर्स तंबुओं का शहर, गंगा की रेती और लाखों श्रद्धालु… तिगरी मेले की तैयारी कैसी? खत्म होगा 5 साल का इंतजार… PM मोदी कल करेंगे दरभंगा AIIMS का शिलान्यास आखिर लोक सेवा आयोग के सामने से क्यों नहीं हट रहे छात्र? टेंशन में प्रयागराज पुलिस, आंदोलन तेज कौन होगा बारामती का बादशाह, क्या शरद पवार के रचे चक्रव्यूह को भेद पाएंगे अजित? पेड़ से इश्क कर बैठी ये लड़की, कहती है- ‘उसे देखकर कुछ-कुछ होता है’ बटेंगे तो कटेंगे का लिटमस टेस्ट! सिर्फ मुस्लिम इलाकों में क्यों कराई जा रही योगी आदित्यनाथ की रैली? लोक सेवा आयोग नहीं ‘लूट सेवा आयोग’… प्रयागराज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, गेट पर लिखा नया नाम चीन के झुहाई शहर में कार ने भीड़ को रौंदा… 35 की मौत, 43 घायल PM स्कीम के पैसे के लिए 19 लोगों की जबरन कराई एंजियोग्राफी, 2 की मौत; अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल मे...

बलौदाबाजार को CM साय देंगे करोड़ों की सौगात ! 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रु. के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 7 नवबंर को एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान में पहुंचेंगें। इस दौरान वह जिले के 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 32 करोड़ 32 लाख 12 हजार रूपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख 09 हजार रूपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3 केएलडब्ल्यू फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट निर्माण कार्य सुहेला 24.70 लाख, सी.सी.रोड निर्माण कार्य सलौनी 7 लाख, सी.सी.रोड सह नाली निर्माण कार्य सकरी 5.20 लाख,नगरीय निकाय विभाग द्वारा बलौदाबाजार शहर विभिन्न वार्डों में सी.सी.रोड, आर.सी.सी. नाली, बी.टी. रोड एवं अन्य निर्माण कार्य 221.23 लाख, विभिन्न वार्डों में सी. सी. रोड, आर.सी.सी. नाली, बी.टी. रोड, बस स्टैण्ड उन्नयन एवं अन्य निर्माण कार्य 299.77 लाख, निकाय क्षेत्रांतर्गत मेन रोड डिवाइडर में सौन्दर्गीकरण 23 लाख, वार्ड क्र. 02 मिनीमाता उद्यान परिसर में अटल परिसर निर्माण 27.61 लाख, निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 02, 05, 06, 10, 15, 17, 18 एवं 20 में पाइप लाइन विस्तार कार्य 66.64 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा बलौदाबाजार में नवीन जिला परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण 174.41 लाख, शासकीय डी. के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 111.53 लाख, वि.ख. सिमगा के ग्राम नवापारा में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण 16.66 लाख, सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यालय के लिए भवन निर्माण 60 लाख, छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा बलौदाबाजार से पुरैना खपरी सड़कों का नवीनीकरण कार्य 282.06 लाख, 03 टी 010 से ढनढनी सड़कों का नवीनीकरण कार्य 254.96 लाख, पड़कीडीह से टेकारी सड़कों का नवीनीकरण कार्य 145.77 लाख, कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग क्रमांक 02 बलौदाबाजार द्वारा बलौदाबाजार नहर के वितरक क्रमांक 21 एवं उनकी माईनर का रिमॉडलिंग लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं का पुनर्निर्माण कार्य 1511.58 लाख रूपये का भूमिपूजन शामिल है। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद वाचनालय एवं पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य बलौदाबाजार 40 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (गोड़ पारा) खैरताल 5 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य (गोंड़ पारा) पौसरी 3 लाख, मुक्तिधाम (सौदागृह एवं प्रतिक्षालय निर्माण) देवरी 4 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य चरोटी 6.50 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण केन्द्र क्रमांक-2 देवरी 3 लाख,  सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भरसेला (बड़ा) 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मगरचबा 5 लाख, व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य (नायकटाड़) पंचायत लटुवा 8.35 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (कर्मा माता) कंजी 10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (तालाब पार में) कंजी 5 लाख, नगरीय निकाय विभाग द्वारा विभिन्न वार्डों में बी. टी. रोड निर्माण कार्य (16 कार्य) 99.98 लाख, वार्ड क्र. 02 कलेक्ट्रेट से पंडित चक्रपाणी हाई स्कूल होते हुए नया बस स्टैण्ड उद्यान तक बी.टी. रोड निर्माण 106 लाख, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार क्षेत्रांतर्गत पाईप लाईन विस्तार 62.2 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना भरसेला (बड़ा) 121.77 लाख, एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना भरसेली 108.69 लाख, एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना ढाबाडीह 64.06 लाख, रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना रसेड़ी 177.13 लाख, एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना सलोनी 154.25 लाख,  एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना शुक्लाभाठा 119.21 लाख, एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना जांगडा 170.26 लाख, रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना करही (चंडी) 90.48 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा खिलोरा से मुड़पार मार्ग का निर्माण लं. 2.50 कि.मी 276.81 लाख, बिलाईडबरी से गोरदी मार्ग का निर्माण लं. 4.00 कि.मी. 411.50 लाख, बलौदाबाजार में दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक रैन बसेरा (निःशक्तजन कल्याण केन्द्र) भवन निर्माण कार्य 12.32 लाख, विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम दशरमा में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य 28.51 लाख, सैहा से चांपा पहुंच मार्ग का निर्माण लं. 2.5 कि.मी. 307.64 लाख, शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्ड सिमगा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 03 नग शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल शिकारी केसली 276.81 लाख, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारर्पोशन लिमिटेड द्वारा 20 बेड आइसोलेशन वार्ड जिला हास्पिटल बलौदाबाजार 74.56 लाख, यूएचडब्ल्यूसी पुरानी बस्ती लटुवापारा बलौदाबाजार 25 लाख, सहकारिता विभाग प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केन्द्र अमेरा 3 लाख एवं प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केन्द्र लाहोद 3 लाख रूपये का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2100 स्वीकृति सह भूमिपूजन एवं 51 हितग्राहियों चाबी सौंपेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.