मंडला में 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू, पिंडरई रेलवे चौकी से पकड़कर सर्प मित्र ने जंगल में छोड़ा
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नैनपुर विकासखंड के ग्राम पिंडरई में रेलवे क्रॉसिंग की चौकी के अंदर 5 फीट का कोबरा नाग निकला है। जिसकी सूचना नैनपुर में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ पियूष खरे को दी गई, सर्प विशेषज्ञ ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर 5 फीट के कोबरा नाग का रेस्क्यू किया और उसको सुरक्षित अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया गया है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि यह भारत देश का दूसरा नंबर का जहरीला सांप है जिसमें न्यूरोटोक्सीन नाम का जहर पाया जाता है।
सर्प विशेषज्ञ ने आम लोगों से अपील की है कि वन्य जीव दिखाई देने पर उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं तत्काल वन अमले या उनसे जुड़े व्यक्ति से संपर्क करें। सूचना पर तत्काल सर्पमित्र पियूष खरे मौके पर पहुंच गए थे और सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है ,दोपहर के समय 5 फीट लंबे सांप को देखकर हड़कंप मच गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.