चेहरे पर लगाते हैं बेसन का पैक तो भूलकर भी उसमें न मिलाएं ये तीन चीजें
स्किन केयर की बात आए तो घरेलू नुस्खों पर काफी विश्वास किया जाता है, क्योंकि इससे त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी, रिएक्शन होने की संभावना काफी कम होती है. बात करें घरेलू चीजों की तो बेसन का इस्तेमाल न सिर्फ मीठे से लेकर नमकीन व्यंजनों को बनाने में किया जाता है, बल्कि स्किन को चमकाने के लिए भी बेसन का यूज होता है. इसके साथ कुछ चीजें मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है तो वहीं ऐसी चीजें भी हैं जो बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए, नहीं तो फायदे की बजाय त्वचा को नुकसान हो सकता है.
बेसन को एक अच्छा एक्सफोलिएटर माना जाता है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में हेल्प फुल होता है. बेसन को सीधे स्किन पर लगाने की बजाय कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाया जाता है, जैसे हल्दी, दही आदि. ये कॉम्बिनेशन फायदेमंद भी रहता है, लेकिन कुछ चीजें बेसन में मिलाकर चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए.
बेसन में बेकिंग सोडा
सोशल मीडिया पर हेयर ग्रोथ तेजी से करने वाली रेमेडी से लेकर त्वचा को चमकाने और गोरा बनाने तक को लेकर DIY हैक्स मिल जाते हैं और इसी के चलते आजकल स्किन केयर में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी अब खूब होने लगा है. बेसन का फेस पैक लगाते हैं तो गलती से भी उसमें बेकिंग सोडा मिलाकर नहीं लगाना चाहिए. इससे त्वचा पर रुखापन काफी बढ़ सकता है और स्किन में खिंचाव महसूस होनेके साथ ही सूजन और खुजली की समस्या हो सकती है. इसके अलावा भी अगर किसी तरह से बेकिंग सोडा का यूज स्किन केयर में कर रहे हैं तो पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.
विनेगर का इस्तेमाल जरा संभलकर करें
चेहरे के दाग-धब्बे कम करने के लिए विनेगर यानी सिरका का यूज किया जाता है. इसके एसिडिक गुण स्किन से एक्स्ट्रा तेल को खींच लेते हैं, लेकिन इसे बेसन के साथ मिलाकर नहीं लगाना चाहिए, नहीं तो त्वचा में रूखापन बहुत ज्यादा बढ़ सकता है. किसी भी चीज में सिरका को मिलाकर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लेना ही सही रहता है और इसे कम मात्रा में ही यूज करना चाहिए.
बेसन और नींबू का फेस पैक
जहां बेसन क्लींजर का काम करता है तो वहीं नींबू त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है, लेकिन ये दोनों ही चीजें ऑयल की खींचने का काम करती हैं, इसलिए साथ में इसका यूज करना स्किन को रूखा बना सकता है. खासतौर पर जिनकी त्वचा बहुत रूखी रहती है, उन्हें बेसन में नींबू मिलाकर लगाने से बचना चाहिए. इसके अलावा सेंसेटिव स्किन वालों को नींबू के त्वचा पर यूज से परहेज करना ही सही रहता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.