प्रयागराज: सामने से आ रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा युवक, काफी दूर तक घिसटी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. यहां एक वंदे भारत ट्रेन झूंसी स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक पटरी पर छोड़कर भाग गया. बाइक को देखते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन फिर भी बाइक वंदे भारत ट्रेन से टकरा गई. बाइक के ट्रेन से टकराते ही एक जोरदार आवाज हुई. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद सभी लोग डर गए गए थे. फिलहाल इस पूरी घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है.
प्रयागराज जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक वंदे भारत ट्रेन को सामने से आता देख अपनी बाइक रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर मौके से भाग गया. तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई और कई मीटर तक घिसटती रही. गनीमत यह रही कि इस दौरान वंदे भारत ट्रेन डिरेल नहीं हुई. अगर ट्रेन डिरेल होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है. वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज की ओर बढ़ रही थी.
वंदे भारत से टकराई बाइक
इसी दौरान झूसी स्टेशन के पास बने बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहे थे. इसी समय वंदे भारत ट्रेन को सामने से आता देख एक युवक बाइक को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया. इसके बाद वंदे भारत ट्रेन जोरदार तरीके से बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद वंदे भारत ट्रेन में बैठे यात्रियों ने झटका महसूस हुआ. बाइक के ट्रेन के इंजन में फंसने की वजह से जोरदार घसीटने की तेज आवाज आने लगी थी.
लोगों पायलट के सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा
इसके बाद लोको पायलट ने समझदारी का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. वहीं, लोकों पायलट ने घटना की जानकारी वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को दी और फिर हादसे वाले ट्रैक पर ट्रेन का आवागमन रोक दिया गया. पूरे मामले को लेकर RPF और GRP ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, बाइक मालिक की तलाश की जा रही है. बाइक मलिक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.