ग्रेटर नोएडा: तस्करी के हथियारों से बनाते थे रील…रंगदारी-फायरिंग में भी इस्तेमाल, दो अरेस्ट
दिल्ली एनसीआर में पिस्टल और तमंचे की तस्करी करने वाले तस्करों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि यह लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में युवाओं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को अवैध तरीके से तमंचे-पिस्टल उपलब्ध कराते थे. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पिछले साल महीने में हुई फायरिंग और रील में इस्तेमाल किए गए असली तमंचे और पिस्टल की जांच में पाया गया कि पकड़े गए तस्करों ने ही रील बनाने वाले लोगों को पिस्टल और तमंचे उपलब्ध कराए थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बीते कुछ दिनों में हर्ष फायरिंग और रंगदारी के लिए फायरिंग करने के साथ-साथ पिस्टल और तमंचे से रील बनाने की घटनाएं भी अधिक होने लगी थी. इन बढ़ती घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करते हुए मेरठ से पिस्टल और तमंचे सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बरामद किए हथियार
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह लोग बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की सप्लाई किया करते है. वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाशों के पास से 6 पिस्टल 12 मैगजीन और 215 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ बुलंदशहर, ककोड़, खुर्जा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मुकदमे दर्ज हैं. तस्कर ऋषभ त्यागी रबूपुरा का रहने वाला है और गौरव ठाकुर कासना का रहने वाला है.
मेरठ से लाकर करते थे सप्लाई
पुलिस के मुताबिक ये दोनों ही मिलकर मेरठ से अवैध तरीके से हथियार लाते थे उसके बाद इन हथियार को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया करते थे. दोनों ही अलग अलग दामों में पिस्टल और तमंचे बेचा करते थे. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ अवैध हत्या तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.