ब्रेकिंग
मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण ‘मेरी जिंदगी नरक बना दी…’ गर्भवती थी रूपा, मौत से पहले सुसाइड नोट में बता गई दर्द पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी ची...

हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमानियों की धरती है, जो लोग राजनीति के लिए स्वाभिमान के साथ समझौता कर रहे हैं. बाला साहेब की विरासत के साथ धोखा कर रहे हैं. उन्हें महाराष्ट्र के लोग जरूर सबक सिखाएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी और अन्य जातियों को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. महायुति के उम्मीदवारों को जीत दिलाकर अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशक से कांग्रेस का जनाधार लगातार तार-तार हो रहा है. कम हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि एसी समाज की एकजुटता. दलित समाज की एकजुटता. एसटी समाज की एकजुटता. आदिवासी समाज और ओबीसी समाज की एकजुटता. आजादी के बाद जब तक एसी, एसटी, ओबसी अलग-अलग जातियों में बंटे रहे कांग्रेस की राजनीति चलती रहे. सरकार बनाती रही.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति को सूट करता है कि ओबीसी समाज की जातियां आपस में लड़ती रहे. कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 सालों से देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है. वो सब को साथ लेकर चल रहा है. इसलिए ओबीसी की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है. कांग्रेस बड़े समूह वाले ओबीसी से ओबीसी की पहचान छीन कर अलग-अलग दर्जनों जातियों में बांट देना चाहती है. नांदेड़ में कांग्रेस एक-दूसरे को लड़ाना चाहती है.

कांग्रेस का मकसद जातियों का आपस में लड़ाना है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी को छोटे-छोटे समूह में तोड़कर आपस में लड़ाकर आपसे बड़े समूह वाले आपकी पहचान को बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब आप अलग-अलग जाति में बंटेंगे तो आपकी संख्या कम होगी. कांग्रेस आपके आरक्षण छीनेंगे. यह कोशिश नेहरू जी से लेकर राजीव जी तक ने की थी. कांग्रेस के शहजादे का मकसद यही है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में महिला सशक्तिकरण रहा है.जिस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, उस परिवार की महिला सदस्य को सबसे अधिक सुविधाएं मिल रही हैं… ‘माझी लड़की बहिन योजना’ को जिस तरह से स्वागत और स्वीकृति मिली है, वह अभूतपूर्व है.हम नारी शक्ति को पहले से कहीं अधिक चमकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे…”

धारा 370 की बहाली की मांग पर पीएम का हमला

पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर से प्यार करते हैं, वे अनुच्छेद 370 से प्यार करते हैं. जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, वहां आतंकवाद पर लगाम लगी है. लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया कि नहीं? लाल चौक पर लोगों ने दिवाली मनाई कि नहीं? वहां लोकतंत्र मजबूत हुआ है. आजादी के 75 साल बाद पहली बार दलितों को उनके अधिकार मिले, लेकिन इससे परेशानी किसको हुई?

उन्होंने कहा किसबसे ज्यादा परेशानी पाकिस्तान को हुई और दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी. अब तक पाकिस्तान पूरी दुनिया में घूम-घूम कर अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग कर रहा था. कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था, लेकिन अब कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाया है…क्या हम ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं? ऐसी कांग्रेस को आप सजा देंगे कि नहीं देंगे? आप उन्हें इस चुनाव में हराएंगे कि नहीं देंगे? आप उन्हें सबक सिखाएंगे कि नहीं देंगे?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.