कन्नौज: झूले में फंसे लड़की के बाल, हो गए खोपड़ी से अलग, ऐसे बची जान
कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के माधौनगर में एक मेले का आयोजन हुआ था. मेले में कई तरह के झूले लगे हुए थे, जो की सभी का मन मोह रहे थे. गांव के बच्चों के साथ अनुराधा नाम की एक लड़की भी झूला झूलने पहुंची. इसी दौरान झूला झूलते हुए अनुराधा के बाल झूले के ऊपर वाले लोहे के रॉड में लिपटने लगे. इसके बाद वह दर्द से चिल्लाने लगी लेकिन बाल झूले में लिपटते जा रहे थे.
आनन फानन में झूले वालों ने झूला रोका लेकिन जब तक झूले वाले झूला रोक सकते, तब तक लड़की के बाल पूरे सिर की जड़ से कटोरी नुमा अलग हो गए. बाल जैसे ही लड़की के सिर से अलग हुए बिना बालों के लहूलुहान हालत में लड़की बेजान हो गई, जैसे ही उसके बाल उसके सिर से जड़ समेत अलग हुए वहां पर देख रहे लोगों की रूह कांप गई. इतना भीषण हादसा शायद ही पहले कभी कन्नौज में किसी मेले के दौरान हुआ होगा.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
वहीं किसी ने इस भीषण हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. घटना के बाद लड़की को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसको लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद से झूले वाला झूला लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उन्होंने झूले वाले का आधार कार्ड छीनकर अपने पास रख लिया है.
घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप
मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है कि जहां-जहां इस तरह के मेलों का आयोजन होता है. वहां पर सुरक्षा के क्या कुछ इंतजाम किए जाते हैं. आखिर इतना बड़ा हादसा बच्ची के साथ कैसे हो गया, जिसके बाद उसकी जान पर बन आई है. वहीं मामले पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. फिलहाल मामले पर स्थानीय पुलिस अभी भी तहरीर का इंतजार कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.