मैं मर भी गया तो लौटकर बुधनी में लूंगा जन्म- शिवराज सिंह चौहान
बुधनी : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी, भेरूंदा व गोपालपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में जनता को वोट करने की अपील की। साथ ही कहा कि मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने भेरूंदा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं, मेरा परिवार है। यहां की जनता से मेरा रिश्ता स्नेह और आत्मीयता का है। मैं अपने परिवार के बीच आया हूं और पूरा परिवार बुधनी विधानसभा है, मैं मर भी गया तो लौट कर फिर इस बुधनी विधानसभा में जन्म लूंगा। महिला और बुजुर्गों की सेवा करूंगा, कांग्रेस ने कभी विकास के कामों के बारे में सोचा ही नहीं, सारे विकास के काम बीजेपी सरकार ने किए है। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी को एक आम कार्यकर्ता बताते हुए जनता को रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट कर विजय बनाने की बात कही।
वही कहा कि रमाकांत भार्गव के विषय में कांग्रेस के लोग सूर्ररी छोड़ते हैं। क्या कभी किसी भी व्यक्ति का कुछ बिगाड़ा रमाकांत भार्गव जी ने किया है क्या कुछ, जनता हमारा परिवार है, जनता की मैं पूजा करता हूं, बहनें लक्ष्मी, भाई देवता है और बच्चे राम कृष्ण के समान है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.