पश्चिम बंगाल: आग में जल गईं 1500 मुर्गियां, शवों के साथ क्या हुआ?
पश्चिम बंगाल के बालुरघाट जिले में पोल्ट्री फार्म में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग की दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 1500 मुर्गियों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि खराब सड़कें होने की वजह से दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में समय लगा था.
बालुरघाट जिले बोआलदार ग्राम पंचायत के पोरमढैल गांव में सोमवार को एक पोल्ट्री फार्म में आग जलने से 1500 मुर्गियों की जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पोल्ट्री फार्म में आग लगने की जानकारी लुरघाट दमकल विभाग को दी थी. सड़कें खराब होने की वजह से दमकल विभाग को घटनास्थल पर पहुंचने पर काफी समय लगा और इसी दौरान आग देखते ही देखते काफी भयावह हो गई थी. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की मेहनत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
1500 मुर्गियां जलकर हुई खाक
दमकल विभाग ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक करीब 1500 मुर्गियां जलकर हो गई थी. पोल्ट्री फार्म के मालिक अमृत बसाक ने बताया कि तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं इस पूरे हादसे में 1500 मुर्गियां जलकर हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पोल्ट्री फार्म के मालिक ने सभी जली हुई मुर्गियां के शवों को दफन किया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोग ने कई मुर्गियां उनके खाने का सामान और अन्य चीजों को पोल्ट्री फार्म से बाहर निकाल लिया था, लेकिन फिर भी 1500 मुर्गियां जल गई थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
फार्म के मालिक ने बताया कि फर्म में करीब 2200 मुर्गियां थी. सभी चूजों को चार दिन पहले ही फर्म पर लाया गया था. सभी लोगों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. खेत में टीन शेड के नीचे भूसा होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.