ब्रेकिंग
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर

 डिंडौरी। जिला मुख्यालय के खनूजा कॉलोनी में छह लोगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा और डकैत एक घंटे से अधिक समय तक अंजाम देते रहे। डकैतों ने खनूजा कॉलोनी श्रीगणेश मंदिर रोड निवासी गणेश सोनवानी के यहां से लाखों के गहने, दस्तावेज सहित नकदी पार कर दिया। प्रदीप जैन के यहां भी चोरी की वारदात हुई। यहां से इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण गायब हुए हैं।

पनडुब्बी,सटक,ड्रम सहित अन्य सामग्री गायब

खनूजा कॉलोनी में इससे पहले भी कई वारदात हुई है। खनूजा कॉलोनी श्री गणेश मंदिर मार्ग निवासी मयंक तिवारी ने बताया कि उनके गोदाम से भी पनडुब्बी,सटक,ड्रम सहित अन्य सामग्री 5 दिन पहले गायब हुई है। खनूजा कॉलोनी में 6 लोग सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। पीड़ित गणेश सोनवानी के यहां से लाखों के गहने गायब हुए हैं।

वारदात को अंजाम देकर हुए गायब

मंदिर के पास से तोड़कर अंदर घुसे डकैतों ने सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे। रात 2:50 से सुबह लगभग 4 तक डकैतों ने अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में छह लोग नजर आ रहे हैं। गणेश सोनवानी के यहां से पट्टा सहित अन्य दस्तावेज पासबुक भी गायब किए गए हैं। जिस तरह से अंजाम दिया उससे लग रहा है कि कोई आपस का व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।

अमृता मार्ट के साथ गल्ला दुकान के ताला तोड़े थे

दो दिन पहले हंस नगर में अमृता मार्ट के साथ गल्ला दुकान का भी ताला तोड़े गए थे। इसी तरह देवरा तिराहे में डॉक्टर धनराज सिंह की क्लीनिक में भी ताला तोड़ने का मामला सामने आया था। यहां चोर यद्यपि चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए, लेकिन इससे दहशत जरूर बढ़ गई है। लोगों ने रात में संदिग्ध घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कई मकान ऐसे हैं जहां किराए के तौर पर संदिग्ध लोग रह रहे हैं

बताया गया कि नगर में कई मकान ऐसे हैं जहां किराए के तौर पर संदिग्ध लोग रह रहे हैं। इनकी भी पहचान करने की मांग की जा रही है। बताया गया की मनमानी पूर्वक बिना जानकारी के मकान किराए से दिए जा रहे हैं। इससे भी वारदात होना बताया जा रहा है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर नगर से गायब हो जाते हैं।इस ओर आवश्यक कदम उठाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.